Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Oct 10, 2025, 12:46 PM (IST)
Samsung Galaxy M16 5G को इस साल की शुरुआत में लॉन्च किया गया था। अब कोरियन जाइंट ने इस फोन के अपग्रेडेड वर्जन यानी Samsung Galaxy M17 5G को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इस फोन मिड सेगमेंट में उतारा गया है। इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है। शानदार फोटोग्राफी के लिए 50 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इसके साथ Android 15 पर काम करने वाला ऑपरेटिंग सिस्टम भी मिलता है। और पढें: भारत में इतनी होगी Samsung Galaxy Z TriFold की कीमत! तीन बार फोल्ड होने वाला अनोखा फोन
Samsung Galaxy M17 में 6.7 इंच का AMOLED डिस्प्ले है। इसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है। इस फोन में Android 15 पर काम करने वाला One UI 7 आउट-ऑफ-द-बॉक्स पर काम करता है। इसमें सर्किल टू सर्च जैसे AI फीचर्स मिलते हैं। इसके साथ Exynos 1330 प्रोसेसर, 4 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है। और पढें: Samsung Galaxy Tab A11 टैब 5,100mAh बैटरी के साथ भारत में लॉन्च, जानें कीमत
फोटो क्लिक करने और वीडियो शूट करने के लिए ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन सपोर्ट करने वाला 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस दिया है। वहीं, सेल्फी के लिए हैंडसेट के फ्रंट में 13 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है। और पढें: 10,000 रुपये से कम में खरीदें बेस्ट 5G स्मार्टफोन, फीचर्स 1 नंबर
यह 5जी स्मार्टफोन 5000mAH बैटरी के साथ आता है। इसको 25 वॉट फास्ट चार्जिंग दी गई है। सीमलेस कनेक्टिविटी के लिए हैंडसेट में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, सिम कार्ड स्लॉट और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया गया है।
सैमसंग के अनुसार, सैमसंग गैलेक्सी एम17 फोन की कीमत 12,499 रुपये है। इस दाम में 4GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट मिलता है। इस डिवाइस के 6GB+128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 13,999 रुपये रखी गई है। इसका टॉप-एंड मॉडल 8GB+128GB स्टोरेज मॉडल 15,499 रुपये में उपलब्ध है। इसकी सेल 13 अक्टूबर से Amazon India पर शुरू होगी।
1. Samsung Galaxy M17 5G फोन की कीमत कितनी है ?
Ans. सैमसंग ने इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 12,499 रुपये रखी है।
2. Galaxy M17 5G से पहले किस फ्लैगशिप फोन को भारतीय बाजार में उतारा गया था ?
Ans. सैमसंग गैलेक्सी एम17 5जी से पहले Samsung Galaxy Z Fold 7 5G को पेश किया गया था।