
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Oct 06, 2025, 03:27 PM (IST)
Samsung Galaxy M17 5G फोन की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म हो गई है। यह कंपनी का लेटेस्ट बजट फोन है, जो कि पिछले काफी समय से लीक्स में बना हुआ था। यह फोन Samsung Galaxy M16 5G फोन का अपग्रेडेड वर्जन होगा। अब फाइनली कंपनी ने फोन की लॉन्च डेट से पर्दा उठा दिया है। लॉन्च डेट के साथ-साथ कंपनी ने फोन के कुछ फीचर्स भी रिवील किए हैं। इस फोन में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इस सेटअप में 50MP का प्राइमरी कैमरा OIS सपोर्ट के साथ आएगा। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स। और पढें: Flipkart सेल में फिर हुआ धोखा, iPhone 16 किया था ऑर्डर, बॉक्स में निकला... शख्स के उड़े होश
Samsung India ने अपने ऑफिशियल X हैंडल के जरिए Samsung Galaxy M17 5G फोन की लॉन्च डेट कंफर्म की है। यह फोन भारत में 10 अक्टूबर को लॉन्च होगा। फोन की सेल Amazon पर उपलब्ध होगी। और पढें: Samsung Galaxy A07 और Galaxy F07 भारत में लॉन्च, कीमत 7699 रुपये से शुरू
Introducing the all-new #GalaxyM17 5G – The Monster in motion loaded with 50MP No Shake Cam for stable videos even on the move, durable Corning Gorilla Glass Victus and IP54 protection, 7.5mm slim and classy design and Circle to Search with Google. Launching on 10th Oct.
Head… pic.twitter.com/QAuzVoQ6pEऔर पढें: Samsung Galaxy M07 शानदार फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च, कीमत 7 हजार रुपये से कम
— Samsung India (@SamsungIndia) October 6, 2025
कंपनी ने इस फोन के कई फीचर्स लॉन्च से पहले कंफर्म कर दिए हैं। यह फोन 6.7 इंच का AMOLED डिस्प्ले के साथ आने वाला है। डिस्प्ले में Corning Gorilla Glass Victus प्रोटेक्शन दी जाएगी। इसके अलावा, पानी से बचाव के लिए फोन में IP54 रेटिंग भी मिलेगी। इस फोन में कई AI फीचर्स दिए जाएंगे, जिसके Circle to Search जैसे फीचर्स Google Gemini Live के जरिए मिलेंगे।
फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इस सेटअप में यूजर्स को 50MP का प्राइमरी कैमरा OIS सपोर्ट के साथ मिलेगा। इसके अलावा, फोन में दो कलर ऑप्शन मिलेंगे, जिसमें Moonlight Silver और Sapphire Black कलर ऑप्शन शामिल है।
Samsung Galaxy M16 5G को कंपनी ने 12499 रुपये की कीमत में पेश किया है, जिसमें फोन का 4GB RAM + 128GB स्टोरेज मिलती है। इसके 6GB RAM + 128GB स्टोरज की कीमत 13,999 रुपये है। वहीं, 8GB RAM + 128GB स्टोरेज 15,499 रुपये में आया है।