Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Sep 12, 2024, 01:08 PM (IST)
Samsung Galaxy M05 फोन भारत में लॉन्च हो गया है। यह कंपनी का बजट स्मार्टफोन है, जिसमें कई धाकड़ फीचर्स दिए गए हैं। फीचर्स की बात करें, तो इस फोन में 6.7 इंच का HD+ डिस्प्ले मिलता है। साथ ही फोन MediaTek Helio G85 प्रोसेसर से लैस है। फोन को सिंगल वेरिएंट में पेश किया गया है। वहीं, फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का कैमरा मौजूद है। फोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ आपको फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। और पढें: 11000 रुपये सस्ता खरीदें Samsung Galaxy S25 Ultra 5G, 200MP कैमरा के साथ मिलेगा ये सब
कीमत की बात करें, तो Samsung Galaxy M05 फोन के 4GB RAM + 64GB स्टोरेज वेरिएंट को 7,999 रुपये की कीमत में पेश किया गया है। फोन में Mint Green कलर ऑप्शन मिलता है। फोन की सेल Amazon और Samsung पर उपलब्ध होगी। और पढें: Earbuds Under 2000 in India on Amazon: टॉप-क्लास साउंड क्वालिटी वाले बेस्ट ईयरबड्स, कीमत 2 हजार से कम
-6.7 इंच का HD+ डिस्प्ले और पढें: Samsung Galaxy A57 5G के फीचर लीक, Galaxy A37 और Galaxy A07 की लॉन्चिंग भी आई सामने!
-MediaTek Helio G85 प्रोसेसर
-4GB RAM + 64GB स्टोरेज
-50MP का प्राइमरी कैमरा
-5000mAh बैटरी
Samsung Galaxy M05 फोन में 6.7 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले का रेजलूशन 720×1600 पिक्सल है। इसके अलावा, MediaTek Helio G85 प्रोसेसर से लैस है। इसके साथ फोन में 4GB RAM + 64GB स्टोरेज वेरिएंट मिलता है। फोन की स्टोरेज को 1TB तक बढ़ाई जा सकती है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस सेटअप में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके साथ 2MP का डेप्थ सेंसर भी मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8MP का फ्रंट कैमरा मिलता है।
फोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। फोन में चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है। कंपनी इस फोन के साथ 2 साल तक ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट प्रोवाइड करेगी। इसके अलावा, सिक्योरिटी अपडे 4 साल तक मिलेगा। अगर आप 8000 से कम में नया फोन खरीदने की सोच रहे थे, तो सैमसंग का यह फोन अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है।