
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: May 20, 2024, 04:50 PM (IST)
Samsung Galaxy F55 5G स्मार्टफोन भारत में 17 मई 2024 को लॉन्च होने वाला था। हालांकि, ऐसा हुआ नहीं। कंपनी ने इस स्मार्टफोन की लॉन्च डेट आगे बढ़ा दी है। आज फाइनली कंपनी ने इस फोन की नई लॉन्च डेट से पर्दा उठा दिया है। बता दें, यह कंपनी का नया मिड-रेंज स्मार्टफोन होगा। इस फोन के बैक पर लेदर बैक पैनल दिया जाएगा। लॉन्च डेट के साथ कंपनी ने फोन की प्राइस रेंज से भी पर्दा उठा दिया है। आइए जानते हैं भारत में कब लॉन्च होगा सैमसंग गैलेक्सी एफ55 5जी फोन। और पढें: Vivo X200 FE 5G पर सीधे 6000 रुपये Discount, 6500mAh बैटरी, 50MP कैमरा और 16GB RAM जैसे मिलेंगे फीचर्स
Samsung India ने अपने ऑफिशियल X (Twitter) हैंडल पर Samsung Galaxy F55 5G फोन की नई लॉन्च डेट रिवील कर दी है। यह फोन अब भारत में 27 मई को लॉन्च किया जाएगा। जैसे कि हमने बताया कंपनी ने सिर्फ फोन की लॉन्च डेट ही नहीं बल्कि फोन की प्राइस रेंज भी रिवील कर दी है। सैमसंग ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, इस फोन की कीमत 2x,999 रुपये होगी। माना जा सकता है कि यह फोन 30 हजार से कम की कीमत में पेश होगा। और पढें: दिवाली सेल में गिरी Samsung Galaxy S24 5G की कीमत, 74999 रुपये वाला फोन सिर्फ 38,999 में होगा आपका
Get ready to make heads turn with exquisite craftsmanship and innovation by the masters. Launch: 27th May, 2024. Starting at ₹ 2X999*. *T&C apply. Get notified: https://t.co/to59vS4iBL.#CraftedByTheMasters #Samsung #Vogue
— Samsung India (@SamsungIndia) May 20, 2024
सैमसंग गैलेक्सी एफ55 फोन लॉन्च से पहले Flipkart और कंपनी की साइट पर लिस्ट हो गया है। फ्लिपकार्ट लिस्टिंग के जरिए फोन के कई फीचर्स सामने आ चुके हैं। सैमसंग गैलेक्सी एफ55 फोन में 120Hz का sAMOLED+ डिस्प्ले दिया जाएगा। इसके अलावा, फोन Snapdragon 7 Gen 1 प्रोसेसर से लैस होगा। इसके साथ फोन में 12GB RAM सपोर्ट मिलेगा।
फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा मौजूद होगा। इसके साथ 50MP का ही सेकेंडरी कैमरा और 2MP का तीसरा सेंसर शामिल होगा। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 50MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा।
यह फोन 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दस्तक देगा। कंपनी ने वादा किया है कि वह इस फोन के साथ 4 जनरेशन एंड्रॉइड अपडेट और 5 साल तक का सिक्योरिटी अपडेट्स दिए जाएंगे। वहीं, बैक पैनल पर लेदर फिनिश दिया जाएगा।