comscore

Samsung Galaxy F15 5G की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म, मिलेगी 6000mAh जंबो बैटरी

Samsung Galaxy F15 5G फोन की लॉन्च डेट कंफर्म हो गई है। लॉन्च से पहले यह फोन Flipkart पर लिस्ट हो गया है। फ्लिपकार्ट लिस्टिंग के जरिए फोन की लॉन्च डेट और कई प्रमुख स्पेसिफिकेशन की जानकारी सामने आई है।

Published By: Manisha | Published: Feb 21, 2024, 01:59 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Samsung Galaxy F15 5G फोन की इंडिया लॉन्च डेट हुई कंफर्म
  • फोन में मिलेगी 6000mAh की दमदार बैटरी
  • Flipkart पर उपलब्ध होगी फोन की सेल
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Samsung Galaxy F15 5G फोन की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म हो गई है। यह कंपनी का अपकमिंग बजट फोन होगा, जिसे अगले महीने भारत में लॉन्च किया जा रहा है। लॉन्च से पहले कंफर्म हो गया है कि इसे Flipkart के जरिए खरीदा जा सकेगा। फ्लिपकार्ट लिस्टिंग के जरिए फोन के कुछ फीचर्स की जानकारी सामने आ चुकी है। फीचर्स की बात करें, तो सैमसंग के इस फोन में आपको sAMOLED डिस्प्ले मिलेगा। इसके अलावा, फोन में 6000mAh की जंबो बैटरी दी जाएगी। news और पढें: दिवाली सेल में 2000 रुपये सस्ता हुआ Vivo फोन, मिलेंगे 50MP कैमरा और 5500mAh बैटरी जैसे धाकड़ फीचर

Samsung Galaxy F15 5G India launch date

कंपनी ने Samsung Galaxy F15 5G फोन की लॉन्च डेट कंफर्म कर दी है। यह फोन 4 मार्च को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। लॉन्च से पहले सैमसंग का यह फोन Flipkart पर लिस्ट हो गया है, जिससे इसकी उपलब्धता की जानकारी रिवील हो गई है। यह फोन खरीद के लिए फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा। इसके अलावा, फ्लिपकार्ट लिस्टिंग के जरिए फोन के कई फीचर्स की डिटेल्स भी रिवील हो गई है। news और पढें: Vivo X200 FE 5G पर सीधे 6000 रुपये Discount, 6500mAh बैटरी, 50MP कैमरा और 16GB RAM जैसे मिलेंगे फीचर्स

Samsung Galaxy F15 5G Specifications

-sAMOLED डिस्प्ले

-MediaTek Dimensity 6100+ प्रोसेसर

-6000mAh जंबो बैटरी

-4 साल तक Android ऑपरेटिंग सिस्टम वर्जन अपग्रेड

फीचर्स की बात करें, तो Samsung Galaxy F15 5G फोन sAMOLED डिस्प्ले से लैस होगा। इस डिस्प्ले में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए वॉटरड्रॉप नॉच दिया जाएगा। इसके अलावा, सैमसंग फोन MediaTek Dimensity 6100+ प्रोसेसर से लैस होगा। फोन में 6000mAh की जंबो बैटरी दी जाएगी। कंपनी का दावा है कि यह फोन सिंगल चार्ज पर 2 दिन तक इस्तेमाल किया जा सकेगा। इसके अलावा, सैमसंग के इस फोन मेंतीन कलर ऑप्शन ग्रीन, पर्पल और ब्लैक पेश किया जाएगा।

इसके साथ कंपनी ने कंफर्म किया है कि इस फोन के साथ 4 साल तक Android ऑपरेटिंग सिस्टम वर्जन अपग्रेड प्राप्त होंगे, वहीं सिक्योरिटी पैच अपडेट 5 साल तक रोलआउट किए जाएंगे। आपको बता दें, यह पहली बार है कि सैमसंग कंपनी अपने इस सेगमेंट के फोन के साथ इतने लंबे साल तक अपडेट प्रोवाइड कर रही है।