
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Feb 12, 2025, 08:08 PM (IST)
Samsung Galaxy F06 5G India launched: सैमसंग कंपनी ने आज भारत में अपना सस्ता 5G स्मार्टफोन Samsung Galaxy F06 5G लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने फोन को 10 हजार से कम की कीमत में पेश किया है। कंपनी का यह एंट्री-लेवल स्मार्टफोन कई शानदार फीचर्स से लैस है। फोन में 6.7 इंच क डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा, फोन MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर से लैस है। फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा मिलता है। फोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। यहां जानें फोन की कीमत, उपलब्धता और स्पेसिफिकेशन से जुड़ी सभी डिटेल्स। और पढें: दिवाली सेल में 2000 रुपये सस्ता हुआ Vivo फोन, मिलेंगे 50MP कैमरा और 5500mAh बैटरी जैसे धाकड़ फीचर
कंपनी ने Samsung Galaxy F06 5G स्मार्टफोन को 9,499 रुपये की कीमत में लॉन्च किया है, जो कि फोन के 4GB+128 स्टोरेज मॉडल की कीमत है। वहीं, 6GB RAM +128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 10,999 रुपये है। फोन में Bahama Blue और Lit Violet दो कलर ऑप्शन मिलते हैं। फोन की सेल Flipkart पर 20 फरवरी से शुरू होगी। बता दें, पिछले साल Samsung Galaxy F05 फोन को कंपनी ने 7,999 रुपये की कीमत में पेश किया था, जो कि 4G सपोर्ट के साथ आया था। और पढें: Vivo X200 FE 5G पर सीधे 6000 रुपये Discount, 6500mAh बैटरी, 50MP कैमरा और 16GB RAM जैसे मिलेंगे फीचर्स
Samsung Galaxy F06 स्मार्टफोन में 6.7 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले में आपको 800 Nits की पीक ब्राइटनेस मिलती है। इसके अलावा, फोन MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर से लैस है। फोन में 6GB RAM + 128GB स्टोरेज मिलती है। इस फोन के साथ 4 साल तक का OS अपडेट और 4 साल तक का सिक्योरिटी पैच अपडेट मिलेगा।
फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस सेटअप में 50MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।