Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Nov 22, 2025, 11:09 AM (IST)
Samsung ने इस साल मार्च में Samsung Galaxy A56 से पर्दा उठाया था। अब A-सीरीज में इस फोन का सक्सेसर Samsung Galaxy A57 आने वाला है। इस अपकमिंग स्मार्टफोन को पॉपुलर सर्टिफिकेशन साइट Geekbench पर देखा गया है, जहां से चिपसेट, रैम और ओएस का पता चला है। साथ ही, कोर प्वाइंट भी मिले हैं। आइए नीचे जानते हैं विस्तार से…
जीएसएम एरिना ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि Samsung Galaxy A57 फोन Geekbench पर मौजूद है। लिस्टिंग के अनुसार, इस अपकमिंग स्मार्टफोन को सिंगल कोर में 1,311 प्वाइंट और मल्टी-कोर में 4,347 प्वाइंट मिले हैं। अब स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो स्मार्टफोन में 12GB रैम दी जाएगी। इसमें 2.91GHz क्लॉक स्पीड वाला Exynos 1680 प्रोसेसर मिल सकता है।
यह स्मार्टफोन Android 16 बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। इसके अलावा, गीकबेंच की लिस्टिंग से किसी प्रकार की जानकारी नहीं मिली है।
कोरियन टेक कंपनी सैमसंग ने अभी तक गैलेक्सी ए57 की लॉन्चिंग या फिर कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है, मगर लीक्स में कहा जा रहा है कि इस फोन की कीमत 30 से 35 हजार के बीच रखी जा सकती है। यह ग्राहकों के लिए कई कलर में अवेलेबल होगा।
इस साल जून में लॉन्च हुए Samsung Galaxy M36 5G की बात करें, तो यह डिवाइस 17,499 रुपये की शुरुआती कीमत पर अवेलेबल है। इस फोन में 6.7 इंच का सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है। इसमें Exynos 1380 प्रोसेसर और 256 जीबी स्टोरेज मिलती है। फोटो क्लिक करने के लिए हैंडसेट में 50MP का कैमरा और 13एमपी का सेल्फी कैमरा मिलता है।
इस 5जी स्मार्टफोन में 5000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 25 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इस मोबाइल फोन में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे स्पेक्स दिए गए हैं। वहीं, यह मोबाइल फोन एंड्रॉइड 15 बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।