Published By: Mona Dixit | Published: Jan 10, 2023, 11:11 AM (IST)
Samsung Galaxy A23 5G, Galaxy A14 5G Launching in India on January 18: Check expected price, specs and more
Samsung Galaxy A Series के कई स्मार्टफोन भारतीय बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। इस सीरीज के तहत कुछ 5G डिवाइस भी आते हैं। अब कंपनी देश में Galaxy A-Series के दो और 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी ने Samsung Galaxy A Series के अपकमिंग दो 5G स्मार्टफोन की भारत में लॉन्चिंग को कंपनी ने टीज किया है। टीजर के अनुसार, ये हैंडसेट अगले हफ्ते भारतीय बाजार में पेश किया जाएगा। आइये, डिटेल में जानते हैं। और पढें: इतना सस्ता मिल रहा Samsung Galaxy S25 5G, सेल में 5250 रुपये गिरी कीमत
कंपनी अपकमिंग ए सीरीज के 5G स्मार्टफोन को भारत में 18 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा। टीजर में कहा गया है कि कमाल होना एक बात है, लेकिन अपने कमाल को बढ़ाना एक पूरी नई दुनिया है। ए सीरीज का एक और स्मार्टफोन Samsung Galaxy A14 5G लॉन्च होने वाला है। और पढें: दिवाली सेल में गिरी Samsung Galaxy S24 5G की कीमत, 74999 रुपये वाला फोन सिर्फ 38,999 में होगा आपका
हालिया रिपोर्ट के अनुसार, इस हैंडसेट को 18 जनवरी को भारत में उतारा जाएगा। इसके साथ ही कंपनी सीरीज का दूसरा फोन Galaxy A23 5G भी लॉन्च करेगी।
हालांकि, बता दें कि कंपनी ने अभी तक भारत में आने वाले हफ्ते में लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन का नाम कन्फर्म नहीं किया है। टीजर पेज में दोनों स्मार्टफोन्स का नाम दिया गया है। उम्मीद है कि सैमसंग जल्द दोनों स्मार्टफोन के नाम के साथ उनकी लॉन्चिंग डिटेल भी अनाउंस कर सकती है।
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसे फोन को अन्य बाजारों के लिए अगस्त, 2022 में पेश कर दिया गया था। Samsung Galaxy A23 5G में 6.6 इंच का Full HD+ डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। डिवाइस में Qualcomm Snapdragon 695 octa-core प्रोसेसर मिलता है, जो Adreno 619L GPU के साथ आता है।
डिवाइस में 8GB तक RAM और 128GB तक इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक साइड में 50MP का मेन कैमरा, 5MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 2MP का डेप्थ सेंसर और 2MP का मेक्रो लेंस मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन 8MP के फ्रंट कैमरे के साथ आता है।
स्मार्टफोन Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है। फोन में 25W फास्ट चार्जिंग वाली 5000mAh की बैटरी दी गई है।