
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts. Cookie Policy
Samsung Galaxy A14 4G स्मार्टफोन भारत में आज सोमवार को लॉन्च हो गया है। बता दें, इस साल की शुरुआत में कंपनी ने इस फोन का 5G मॉडल भारत में लॉन्च किया था। 4G वेरिएंट की बात करें, तो यह फोन Android 13 पर काम करत है। इसमें Exynos 850 प्रोसेसर दिया गया है, जिसके साथ 4GB RAM व 4GB वर्चुअल रैम मिलती है। फोटोग्राफी के लिए कंपनी ने इस फोन में 50MP का रियर कैमरा दिया है। फोन की बैटरी 5000mAh की है। कंपनी का दावा है कि यह फोन सिंगल चार्ज पर 2 दिन तक की यूसेज प्रोवाइड करेगा। आइए जानते हैं फोन की कीमत, उपलब्धता और स्पेसिफिकेशन से जुड़ी सभी जानकारी।
कंपनी ने Samsung Galaxy A14 4G स्मार्टफोन को महज 13,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया है। यह दाम फोन के 4GB RAM + 64GB स्टोरेज वेरिएंट का है। इसका एक 4GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट भी है, जिसकी कीमत 14,999 रुपये है। फोन में तीन कलर ऑप्शन Light Green, Black और Silver पेश किया गया है। फोन की सेल Samsung वेबसाइट व अन्य रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध हो गई है।
-6.6 इंच का FHD+ डिस्प्ले
-Exynos 850 प्रोसेसर
-4GB RAM व 4GB वर्चुअल रैम
-128GB स्टोरेज
-50MP प्राइमरी कैमरा
-5000mAh बैटरी
स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो सैमसंग के इस फोन में 6.6 इंच का FHD+ डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले का रेजलूशन 1080 x 2408 पिक्सल है। इसके अलावा, यह स्मार्टफोन Exynos 850 प्रोसेसर पर काम करता है। इस फोन में 4GB RAM + 4GB वर्चुअल RAM का सपोर्ट मिलता है। साथ ही फोन में 128GB इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है। फोन की इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक एक्सपेंड कर सकेंगे।
फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। फोन का प्राइमरी कैमरा 50MP का है। इसके साथ 5MP का मैक्रो और 2MP का डेप्थ सेंसर मिलता है। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 13MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
इस स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी मिलती है। कंपनी का दावा है कि फोन सिंगल चार्ज पर 2 दिन तक की यूसेज प्रोवाइड करेगा। चार्जिंग के लिए फोन में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें WiFi, Bluetooth, 3.5mm ऑडियो जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं। यह फोन Android 13 पर बेस्ड OneUI पर काम करता है। फोन का डायमेंशन 167.7 x 78.0 x 9.1 और भार 201 ग्राम है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language