Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Dec 26, 2025, 11:27 AM (IST)
और पढें: Samsung Galaxy Z Fold 6 की कीमत में आई बड़ी गिरावट, अब मिल रहा पहले से कहीं ज्यादा सस्ता
Samsung के नए स्मार्टफोन Samsung Galaxy A07 5G की लॉन्चिंग नजदीक है। इस अपकमिंग फोन को ब्राजील की National Telecommunications Agency (Anatel) पर स्पॉट किया गया है, जहां से डिवाइस की बैटरी का पता चला है। हालांकि, लिस्टिंग से अन्य फीचर्स से जुड़ी जानकारी नहीं मिली है। बता दें कि कोरियन टेक कंपनी सैमसंग ने इस साल अक्टूबर में गैलेक्सी ए 07 के 4जी वेरिएंट को लॉन्च किया था। इस डिवाइस में MediaTek Helio G99 चिप, एचडी प्लस डिस्प्ले और 5000 एमएएच बैटरी जैसे स्पेक्स दिए गए हैं। और पढें: iPhone 18 में आएगा जबरदस्त कैमरा अपग्रेड, Samsung बना सकता है सेंसर
गैजेट्स 360 की रिपोर्ट के अनुसार, Samsung Galaxy A07 5G को ब्राजील की Anatel साइट पर देखा गया है। लिस्टिंग से पता चला कि फोन का मॉडल नंबर (SM-A076M/DS) है। इस डिवाइस में बेहतर वर्किंग के लिए 6000mAh की बैटरी दी जाएगी। इसके साथ 15 वॉट का EP-TA200 चार्जर मिलेगा, जिसे यूएसबी टाईप-ए पोर्ट में कनेक्ट किया जा सकेगा। और पढें: Samsung Galaxy S26 Ultra का इंतजार करने वालों के लिए बुरी खबर, जनवरी लॉन्च टला, अब इस महीने लॉन्च होगी सीरीज!
इससे पहले अपकमिंग स्मार्टफोन को Geekbench और Bluetooth SIG प्लेटफॉर्म पर देखा गया था। लिस्टिंग से पता चला कि फोन MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट से लैस होगा। इसमें Android 16 बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम दिया जाएगा।
रिपोर्ट में आगे बताया गया कि Samsung Galaxy A07 5G का सपोर्ट पेज अमेरिका, स्पेन और न्यूजीलैंड की ऑफिशियल वेबसाइट पर लाइव हो गया है।
सैमसंग की ओर से अभी तक Samsung Galaxy A07 5G की लॉन्चिंग या कीमत के बारे में कोई अपडेट नहीं दिया गया है, मगर लीक्स में लीक्स में दावा किया जा रहा है कि इस फोन की कीमत बजट रेंज में रखी जाएगी। यह कई कलर ऑप्शन में ग्राहकों के लिए अवेलेबल होगा।
आखिर में बताते चलें कि सैमसंग ने इस साल अगस्त में Samsung Galaxy A17 5G को लॉन्च किया था। इस डिवाइस की कीमत 18,999 रुपये से शुरू होती है। इस मोबाइल फोन में 6.7 इंच का FHD+ Infinity-U Super एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। इसमें Exynos 1330 चिपसेट और 256GB की इंटरनल स्टोरेज मिलती है।