13 Aug, 2025 | Wednesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Samsung Galaxy A06 5G फोन 50MP कैमरा के साथ भारत में लॉन्च, जानें कीमत

Samsung Galaxy A06 5G फोन भारत में लॉन्च हो गया है। फीचर्स की बात करें, तो इस फोन में 50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी मिलती है। यहां जानें फोन की कीमत से जुड़ी डिटेल्स।

Published By: Manisha

Published: Feb 19, 2025, 05:57 PM IST

Samsung (38)

Samsung Galaxy A06 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो गया है। यह फोन Samsung Galaxy A06 4G मॉडल का ही अपग्रेड वर्जन है। फीचर्स की बात करें, तो लेटेस्ट 5G फोन में 6.7 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलवा, फोन MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। आइए जानते हैं फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन से जुड़ी डिटेल्स।

Samsung Galaxy A06 5G Price in India

कंपनी ने Samsung Galaxy A06 5G फोन को तीन मॉडल में पेश किया है। फोन के बेस 4GB RAM + 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 10,499 रुपये है। वहीं, 4GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11,499 रुपये है। वहीं, 6GB RAM + 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 12,999 रुपये है। इस फोन में ब्लैक, ग्ले और लाइट ग्रीन तीन कल ऑप्शन पेश किए गए हैं। Samsung Galaxy A06 4G मॉडल की बात करें, तो कंपनी ने फोन को 9,999 रुपये की कीमत में पेश किया गया था।

Samsung Galaxy A06 5G Price in India

फीचर्स की बात करें, तो Samsung Galaxy A06 5G फोन में 6.7 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90Hz का है। इसके अलावा, फोन MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर से लैस है। फोन में 6GB तक RAM और 128GB तक की स्टोरेज मिलती है। फोन की रैम को 12GB तक बढ़ाई जा सकती है।

TRENDING NOW

फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस सेटअप में 50MP का प्राइमरी कैमरा मिलता है। इसके साथ 2MP का डेप्थ सेंसर शामिल है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। पानी से बचाव के लिए फोन में IP54 रेटिंग दी गई है। फोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ आपको 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language