Written By Harshit Harsh
Published By: Harshit Harsh | Published: Oct 18, 2023, 03:42 PM (IST)
Samsung ने अपना एक और बजट स्मार्टफोन भारत में लॉन्च किया है, जो पिछले साल आए Galaxy A04s का अपग्रेडेड वर्जन है। सैमसंग का यह स्मार्टफोन Qualcomm के प्रोसेसर के साथ आता है। इस स्मार्टफोन का लुक और डिजाइन इस साल आए Samsung Galaxy S23 सीरीज की तरह ही है। दक्षिण कोरियाई कंपनी ने अपने इस बजट स्मार्टफोन के फीचर्स को पिछले साल आए मॉडल के मुकाबले कई अपग्रेड्स किए हैं। यह स्मार्टफोन कंपनी के आधिकारिक ई-स्टोर के साथ-साथ नजदीकी रिटेल स्टोर पर सेल के लिए उपलब्ध होगा। और पढें: Samsung Galaxy A05s फोन हुआ सस्ता, कंपनी ने 2000 रुपये घटाई कीमत
इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच का फुल एचडी प्लस (FHD+) डिस्प्ले मिलता है। फोन के डिस्प्ले में वाटरड्रॉप नॉच फीचर मिलता है। इसका डिस्प्ले 1080 x 2400 पिक्सल रेजलूशन को सपोर्ट करता है। इसमें PLS LCD डिस्प्ले का इस्तेमाल किया गया है, जो 16M कलर डेप्थ के साथ आता है। और पढें: 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी वाले स्मार्टफोन, Samsung Galaxy A05s को देंगे तगड़ी टक्कर
सैमसंग का यह बजट स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 680 ऑक्टाकोर प्रोसेसर के साथ आता है। इसमें 6GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है। सैमसंग के इस स्मार्टफोन में 6GB वर्चुअल RAM एक्सपेंशन मिलता है और इसकी इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक एक्सपेंड कर सकते हैं।
इस स्मार्टफोन में साइड माउंटेड फिजिकल सेंसर मिलता है। यह स्मार्टफोन Android 13 पर बेस्ड OneUI पर काम करता है। इसमें 5,000mAh की बैटरी मिलती है और 25W USB Type C चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। फोन में Dolby Atmos, Bluetooth, Wi-Fi जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।
फोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 50MP का मेन कैमरा मिलता है, जो OIS यानी ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन फीचर को सपोर्ट करता है। इसके अलावा बैक में 2MP का डेप्थ और 2MP का मैक्रो सेंसर मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 13MP का कैमरा मिलता है।
Galaxy A05s को एक ही स्टोरेज वेरिएंट 6GB RAM + 128GB में लॉन्च किया गया है। इसकी कीमत 14,999 रुपये है। इस फोन को तीन कलर ऑप्शन्स- Black, Light Green और Light Violet में खरीद सकते हैं। फोन को SBI कार्ड से खरीदने पर 1,000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा 2,000 रुपये का डिस्काउंट वेलकम कार्ड के तौर पर मिल सकता है।