Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Nov 02, 2023, 10:44 AM (IST)
Samsung Galaxy A05s को भारत में लॉन्च करने के बाद कोरियन टेक जाइंट सैमसंग अब Samsung Galaxy A05 को ग्लोबल मार्केट में उतारने की तैयारी कर रही है। इस डिवाइस के फीचर्स सामने आ चुके हैं। साथ ही, इसकी प्राइसिंग डिटेल भी मिली है। अब गैलेक्सी ए05 को Bluetooth SIG पर स्पॉट किया गया है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक अपकमिंग स्मार्टफोन की लॉन्चिंग, कीमत या फिर स्पेक्स के बारे में कोई अपडेट नहीं दिया गया है। और पढें: Amazon Diwali Sale: Samsung और Xiaomi जैसे ब्रांड्स की 43-inch TVs पर मिल रहा भारी डिस्काउंट
91मोबाइल की रिपोर्ट के मुताबिक, Samsung Galaxy A05 को Bluetooth SIG पर देखा गया है। लिस्टिंग की मानें, तो यह फोन SM-A055F-DS, SM-A055F, SM-A055M-DS और SM-A055M मॉडल नंबर के साथ लिस्ट है। इससे संकेत मिल रहा है कि डिवाइस को अलग-अलग बाजारों में उतारा जा सकता है। इसके अलावा, फोन से जुड़ी किसी प्रकार की जानकारी नहीं मिली है। और पढें: क्या Samsung Galaxy S25 Edge के बाद नहीं आएगा S26 Edge? वजह आई सामने
हाल ही में आई लीक्स के अनुसार, Samsung Galaxy A05 में 6.5 इंच इनफिनिटी-यू नॉच डिस्प्ले दिया जाएगा। इसका रिफ्रेश रेट 60Hz होगा। स्मूथ वर्किंग के लिए मोबाइल में MediaTek Helio G85 प्रोसेसर, 6GB रैम और 128GB स्टोरेज दी जा सकती है। वहीं, यह फोन Android 13 बेस्ड OneUI 5.1 पर काम करेगा। और पढें: इतना सस्ता मिल रहा Samsung Galaxy S25 5G, सेल में 5250 रुपये गिरी कीमत
फोटोग्राफी के लिए सैमसंग गैलेक्सी ए05 में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है, जिसमें पहला 50MP का मेन सेंसर और 2MP का डेप्थ लेंस होगा। सेल्फी के लिए 8MP का कैमरा मिल सकता है।
Samsung Galaxy A05 में 5000mAh की बैटरी हो सकती है, जो 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। इसमें वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर दिए जा सकते हैं।
अब तक सामने आई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि सैमसंग गैलेक्सी ए05 की कीमत 10 हजार से 15 हजार के बीच रखी जा सकती है। इस फोन को ब्लैक, सिल्वर और लाइट ग्रीन में पेश किया जा सकता है।
सैमसंग गैलेक्सी ए05एस की कीमत 14,999 रुपये रखी गई है। इस स्मार्टफोन में Snapdragon 680 चिपसेट और 90Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले है। फोन में 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जबकि सेल्फी के लिए 16MP का कैमरा मिलेगा। इसके अलावा, हैंडसेट में 5000mAh की बैटरी दी गई है।