comscore

आ रहा Denim-Textured वाला Redmi K90 Pro Max फोन, मिलेंगे Bose वाले तगड़े फीचर्स

Redmi K90 Pro Max स्मार्टफोन 23 अक्टूबर को दस्तक देने वाला है। लॉन्च से पहले फोन का Denim-Textured रियर लुक सामने आ गया है। यहां जानें डिटेल्स।

Published By: Manisha | Published: Oct 17, 2025, 07:18 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Redmi K90 Pro Max की लॉन्च डेट कंफर्म हो गई है। यह फोन 23 अक्टूबर को लॉन्च होने वाला है। लॉन्च से पहले फोन का डिजाइन ऑनलाइन आ गया है, जो कि Denim-Textured रियर डिजाइन के साथ देखा जा सकता है। साथ ही फोन के कई फीचर्स कंफर्म हो गए हैं। फोन के डिजाइन के साथ फोन के स्पीकर की डिटेल्स भी रिवील हो गए हैं। रेडमी का यह फोन Bose स्पीकर्स के साथ आ सकता है। टीजर पोस्टर के जरिए कंपनी ने फोन के कलर ऑप्शन को भी टीज कर दिया है। यह फोन एक डेनिम टेक्स्चर्ड वाले रियर पैनल के साथ आ रहा है। वहीं, दूसरा फोन Flowing Gold White कलर में देखा जा सकता है। news और पढें: 7000mAh बैटरी और 256GB स्टोरेज वाले Redmi 15 को मात्र 727 रुपये प्रति माह देकर लाएं घर, लपक लें बंपर Deal

Redmi ने Redmi K90 Pro Max फोन की लॉन्च डेट कंफर्म कर दी है। यह फोन 23 अक्टूबर को लॉन्च होने वाला है। कंपनी ने टीजर पोस्टर के जरिए फोन के लुक को रिवील कर दिया है। यह फोन वीगन लैदर नहीं बल्कि Denim-Textured रियर पैनल के साथ दस्तक देने वाला है। इसके साथ फोन में दूसरा Flowing Gold White कलर ऑप्शन पेश किया जाएगा। news और पढें: Best 200MP Camara Smartphones: 200MP कैमरा वाले तगड़े स्मार्टफोन, कीमत 30,000 रुपये से कम

Redmi K90 Pro Max Expected

टीजर की बात करें, तो Redmi K90 Pro Max में डुअल टोन डिजाइन देखा जा सकता है। कहा जा रहा है कि फोन में नैनो-लैदर फिनिश कलर ऑप्शन पेश किया गया है। वहीं, फोन के फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए पंच-होल कटआउट दिया जा सकता है। फोन के बैक पर वर्गाकार कैमरा मॉड्यूल दिया जाएगा, जिसमें सर्कुलर कैमरा रिंग्स को जगह दी गई है। इस रिंग्स में तीन रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।

वहीं, चौथा अज्ञात सेंसर देखा जा सकता है। कंपनी इस फोन के साथ तगड़े स्पीकर्स देने वाली है, जिसकी जानकारी फोन के बैक पैनल से मिल जाती है। इस फोन के बैक पर Sound by Bose का टेक्स्ट देखा जा सकता है। ऐसे में संकेत मिलते हैं कि कंपनी इस फोन के लिए Bose कॉलेब्रेशन में स्पीकर्स लेकर आ सकती है। ऐसे में Redmi K90 Pro Max फोन में कंपनी के बिल्ट-इन ऑडियो सिस्टम मिल सकता है। वहीं, वॉल्यूम रॉकर को दाएं किनारे पर जगह दी गई है।

Redmi K90 Pro Max फोन 23 अक्टूबर को चीन में लॉन्च होने वाला है। इस फोन में Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर मिल सकता है। इसके साथ 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है।