comscore

Redmi A5 फोन की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म, Flipkart पर होगी सेल

Redmi A5 फोन की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म हो गई है। यह एक एंट्री-लेवल स्मार्टफोन होगा। फोन की सेल Flipkart पर होगी। यहां जानें डिटेल्स।

Published By: Manisha | Published: Apr 10, 2025, 04:44 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Redmi A5 की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म हो गई है। यह कंपनी का नया एंट्री-लेवल स्मार्टफोन होगा। फोन की सेल Flipkart पर लाइव हो गई है। फ्लिपकार्ट पर फोन को डेडिकेटेड बैनर लाइव कर दिया गया है। भारत से पहले फोन ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हो चुका है। फीचर्स की बात करें, तो रेडमी फोन के 6.88 इंच का डिस्प्ले मिलता है। इसके अलावा, फोन Unisoc T7250 प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 32MP का कैमरा दिया गया है। यहां जानें डिटेल्स। news और पढें: Redmi Note 15, Redmi Note 15 Pro और Redmi Note 15 Pro+ लॉन्च, जानें फीचर्स

Redmi A5 India launch date

कंपनी ने Redmi A5 की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म कर दी है। यह फोन भारत में 16 अप्रैल दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। Flipkart पर फोन की पहली झलक देखने को मिल रही है। फोन के बैक पर डुअल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिल रहा है। कैमरा मॉड्यूल के बाहर LED लाइट को जगह दी जाएगी। साथ ही फ्लिपकार्ट पर फोन का गोल्ड कलर ऑप्शन देखने को मिला है। news और पढें: Redmi Note 15 लॉन्च से पहले सस्ता हुआ Redmi Note 14 5G, इतनी गिरी कीमत

जैसे कि हमने बताया यह फोन भारत से पहले ग्लोबल मार्केट में आ चुका है। ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि फोन के फीचर्स ग्लोबल मार्केट वाले मॉडल के समान हो सकते हैं। news और पढें: Redmi 15C 5G की भारत में पहली सेल आज, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

Redmi A5 4G specifications, features

ग्लोबल मार्केट की बात करें, तो Redmi A5 फोन में 6.88 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz का है। इसके अलावा, फोन Unisoc T7250 प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 32MP का कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8MP का फ्रंट कैमरा मौजूद होगा।

Redmi A4 5G फोन की बात करें, तो फोन में 50MP का कैमरा दिया जा सकता है। फोन की बैटरी 5200mAh की है, जिसके साथ 15W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। ये फोन डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ, हेडफोन जैक, एफएम रेडियो जैसे फीचर्स मौजूद होंगे।