comscore

Realme Narzo N53 को टक्कर देगा Redmi A2, आज भारत में होगा लॉन्च

Redmi A2 Series आज यानी 19 मई को भारत में लॉन्च हो रही है। इस स्मार्टफोन सीरीज में दो फोन Redmi A2 और Redmi A2+ लॉन्च होंगे, जो पिछले साल आए Redmi A1 और Redmi A1+ के अपग्रेडेड मॉडल्स होंगे।

Published By: Harshit Harsh | Published: May 19, 2023, 08:03 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Redmi A2 Series आज यानी 19 मई को भारत में लॉन्च होगी।
  • रेडमी की यह सीरीज पिछले साल आई Redmi A1 Series को रिप्लेस करेगी।
  • इस सीरीज का सीधा मुकाबला Reame Narzo N53 से होगा।
techlusive.in Written By article news

Written By

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Redmi A2 Series आज भारत में लॉन्च होगी। रेडमी की यह सीरीज पिछले साल लॉन्च हुए Redmi A1 सीरीज का अपग्रेड मॉडल होगी। इस सीरीज को ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon पर पिछले दिनों लिस्ट किया गया है, जिसमें फोन की डिजाइन के साथ-साथ कुछ फीचर्स भी रिवील हुए हैं। रेडमी ए2 सीरीज का कैमरा डिजाइन भी पिछले साल आई सीरीज की तरह दिख रही है। रेडमी का यह फोन कल यानी 18 मई को भारत में लॉन्च हुए Realme Narzo N53 को टक्कर देगा। आइए, जानते हैं Realme A2 Series के बारे में… news और पढें: Redmi A2 और Redmi A2+ स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, कीमत सिर्फ 5,999 रुपये से शुरू

Redmi A2 Series Launch

रेडमी की इस सीरीज में दो स्मार्टफोन- Redmi A2 और Redmi A2+ लॉन्च होंगे। इस बजट स्मार्टफोन सीरीज का लॉन्च इवेंट रेडमी के ऑफिशियल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स और Youtube पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। इस सीरीज को 19 मई को दिन के 11 बजे लॉन्च किया जाएगा। इसे ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon पर सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।

Redmi A2 Series के फीचर्स

रेडमी A2 पहले से ही ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हो चुका है। कंपनी की ग्लोबल वेबसाइट पर यह फोन लिस्टेड है। इस फोन में 6.52 इंच का HD+ डिस्प्ले मिलेगा। फोन के डिस्प्ले में वाटरड्रॉप नॉच डिजाइन मिलता है। यह फोन MediaTek Helio G36 प्रोसेसर के साथ आएगा, जिसमें 3GB RAM और 32GB स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा।

इसके अलावा इस फोन में 5,000mAh की बैटरी और 10W चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है। फोन के बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 8MP का प्राइमरी और एक AI कैमरा होगा। वहीं, फोन में वीडियो कॉलिंग, सेल्फी आदि के लिए 5MP का कैमरा मिलेगा। यह फोन तीन कलर ऑप्शन- लाइट ब्लू, लाइट ग्रीन और ब्लैक में आ सकता है। कंपनी इस फोन को ‘इंडिया का स्मार्टफोन’ टैग के साथ प्रमोट कर रही है।

Redmi A1 के फीचर्स

पिछले साल लॉन्च हुआ Redmi A1 को एक ही स्टोरेज वेरिएंट 2GB RAM + 32GB में आता है, जिसकी कीमत 6,499 रुपये है। वहीं, इसके स्टोरेज और RAM को अपग्रेड करके बाद में Redmi A1+ के नाम से लॉन्च किया गया था। यह फोन 3GB RAM + 32GB में आता है, जिसकी कीमत 6,999 रुपये है। Redmi A1 Series दोनों ही फोन MediaTek Helio A22 प्रोसेसर डुअल रियर कैमरा और वाटर ड्रॉप नॉच जैसे फीचर्स के साथ आते हैं। इसके बैक पैनल में लेदर टेक्सचर वाली फिनिशिंग मिलती है।