comscore

Redmi 13C की फोटो लीक, 50MP कैमरे के साथ बाजार में देगा दस्तक!

Redmi 13C की कई तस्वीरें सामने आई हैं। इन फोटो में फोन को देखा जा सकता है। साथ ही, इन तस्वीरों से डिवाइस के कलर ऑप्शन का पता चला है। हालांकि, इनसे फीचर्स या फिर कीमत से जुड़ा कोई अपडेट नहीं मिला है।

Published By: Ajay Verma | Published: Sep 27, 2023, 08:43 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Redmi 13C की तस्वीरें ऑनलाइन लीक हो गई है।
  • इन फोटो में फोन के लुक को देखा जा सकता है।
  • इन तस्वीरों से फोन के कलर ऑप्शन का पता चला है।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Redmi 13C अपनी लॉन्चिंग को लेकर पिछले कई दिनों से चर्चा का विषय बना हुआ है। इस अपकमिंग स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स से लेकर कीमत तक ऑनलाइन लीक हो चुकी है। अब इस फोन की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें इसके डिजाइन को देखा जा सकता है। इन लीक तस्वीरों से फोन के कलर ऑप्शन के बारे में भी पता चला है। हालांकि, Xiaomi ने अभी तक रेडमी 13सी की लॉन्चिंग, कीमत या फिर फीचर्स से जुड़ी किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी है। news और पढें: 8GB RAM, 5000mAh बैटरी और 50MP कैमरा वाले Redmi 13C 5G को मात्र 513 रुपये में घर लाने का मौका, जानें Offer

MySmartPrice ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि Redmi 13C की तस्वीरें ऑनलाइन लीक हो गई हैं। इन लीक तस्वीरों को देखने से पता चला है कि फोन का डिजाइन Redmi 12C से मिलता-जुलता है। फोटोज में फोन को डार्क ब्लू और व्हाइट कलर में देखा जा सकता है। इसके बैनल-पैनल में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जबकि फ्रंट में वॉटर-ड्रॉप स्टाइल नॉच दिया गया है। news और पढें: Best 5G Phones under 10000: Redmi के 5G स्मार्टफोन पर तगड़ी डील, 10 हजार से कम में लाएं घर

मिल सकते हैं ये फीचर्स

हाल ही में आई मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो रेडमी 13सी में 6.71 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसका रिफ्रेश रेट 90Hz होगा। स्मूथ वर्किंग के लिए फोन में मीडियाटेक का प्रोसेसर दिया जाएगा। हैंडसेट में फोटो क्लिक करने के लिए 50MP का कैमरा मिलेगा। मोबाइल फोन में 5000mAh की बैटरी दी जाने की उम्मीद है।

बजट रेंज में होगी कीमत

अब तक सामने आई लीक्स के अनुसार, Redmi 13C स्मार्टफोन की कीमत बजट रेंज में रखी जाएगी और इस जल्द लॉन्च किया जाएगा। इसका मुकाबला सैमसंग, वीवो, रियलमी, इनफिनिक्स, ओप्पो और लावा जैसे ब्रांड्स के डिवाइस से होगा।

Redmi 12C की डिटेल

आपको बता दें कि स्मार्टफोन कंपनी शाओमी ने इस साल मार्च में Redmi 12C को लॉन्च किया था। इस डिवाइस को बजट सेगमेंट में उतारा गया है। इसकी कीमत 8,499 रुपये से शुरू होती है। फीचर पर नजर डालें, तो फोन में 60Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.71 इंच का डिस्प्ले मिलता है। इसमें 6GB तक रैम, 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ MediaTek Helio G85 प्रोसेसर दिया गया है। इस फोन में 50MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। सेल्फी के लिए 5MP का कैमरा दिया गया है।

रेडमी 12सी स्मार्टफोन की बैटरी 5000mAh की है। इसको 10W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिला है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई, ब्लूटूथ, यूएसबी-टाईप पोर्ट और जीपीएस जैसे फीचर दिए गए हैं।