
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts. Cookie Policy
Redmi Note 13 Series सीरीज लॉन्च हो गई है। इस सीरीज में Redmi Note 13, Redmi Note 13 Pro और Redmi Note 13 Pro+ स्मार्टफोन शामिल हैं। रेडमी नोट 13 प्रो स्मार्टफोन 200MP कैमरा के साथ आए हैं। वहीं, दूसरी ओर रेडमी नोट 13 फोन में 108MP का कैमरा दिया गया है। तीनों मॉडल में कंपनी ने अलग-अलग प्रोसेसर दिया है। रेडमी नोट 13 फोन MediaTek Dimensity 6080 प्रोसेसर से लैस है। रेडमी नोट 13 प्रो में Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर मिलता है, वहीं रेडमी नोट 13 प्रो प्लस MediaTek Dimensity 7200 Ultra प्रोसेसर के साथ आता है। वहीं, प्रो प्लस मॉडल 5,120mAh बैटरी के साथ आता है। रेडमी नोट 13 और प्रो मॉडल में 5000mAh की बैटरी मिलती है।
फीचर्स की बात करें, तो Redmi Note 13 फोन में 6.66 इंच का FHD+ OLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसके अलावा, फोन MediaTek Dimensity 6080 प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में 108MP प्राइमरी कैमरा और 2MP का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16MP कैमरा मिलता है। फोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।
रेडमी नोट 13 प्रो फोन में 6.67 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसके अलावा, फोन Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 200MP का प्राइमरी कैमरा और 13MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर मिलता है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16MP कैमरा दिया गया है। इसकी बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।
रेडमी नोट 13 प्रो प्लस फोन में 6.67 इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसके अलावा, फोन MediaTek Dimensity 7200 Ultra प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में 200MP प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके साथ 8MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 2MP का तीसरा कैमरा शामिल है। सेल्फी के लिए इसमें भी 16MP कैमरा मिलता है। इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।
रेडमी नोट 13 सीरीज को चीन में लॉन्च किया गया है। रेडमी नोट 13 की शुरुआती कीमत CNY 1099 (लगभग 12,687 रुपये) है। रेडमी नोट 13 प्रो को CNY 1,499 (लगभग 17,323 रुपये) है। रेडमी नोट 13 प्रो प्लस फोन की कीमत CNY 1,999 (लगभग 22,740 रुपये) से शुरू होती है। सभी मॉडल्स की सेल 26 सितंबर से शुरू होगी।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language