Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Mar 30, 2023, 02:45 PM (IST)
चीन की दिग्गज स्मार्टफोन कंपनी Xiaomi ने Redmi 12C को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस नए डिवाइस में 50MP का कैमरा दिया गया है। इसके अलावा, लेटेस्ट मोबाइल फोन में 5000mAh की तगड़ी बैटरी, बढ़िया स्क्रीन और दमदार प्रोसेसर मिलता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने इस डिवाइस को सबसे पहले इंडोनेशिया में पेश किया था। और पढें: Amazon Great Republic Day Sale 2026 शुरू होने से पहले टॉप डील्स का हुआ खुलासा, सिर्फ इतने में मिलेगा iPhone 17 Pro
शाओमी के नए मोबाइल में 6.71 इंच का LCD HD+ डिस्प्ले दिया गया है। इसकी पीक ब्राइटनेस 500 निट्स, आस्पेक्ट रेश्यो 20.6:9 और कॉन्ट्रास्ट रेश्यो 1,500:1 है। स्मूथ फंक्शनिंग के लिए मोबाइल में MediaTek Helio G85 प्रोसेसर दिया गया है। साथ ही, डिवाइस में LPDDR4x RAM और eMMC 5.1 स्टोरेज समेत Android 12 का सपोर्ट मिलेगा। और पढें: Redmi Note 15 Pro 5G धाकड़ फीचर्स के साथ जल्द भारत में देगा दस्तक, यहां हुआ लिस्ट
फोटोग्राफी के लिए कंपनी ने रेडमी 12सी में 50MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप और 5MP का सेल्फी कैमरा दिया है। इसमें नाइट मोड, पोट्रेट और स्लो-मोशन जैसे कैमरा फीचर्स का सपोर्ट मिलता है। और पढें: Snapdragon 8 Elite Gen 5 और बड़ी बैटरी के साथ आ रहा Xiaomi का नया फोन, लॉन्च से पहले लीक हुए फीचर्स
रेडमी 12सी स्मार्टफोन 5000mAh बैटरी से लैस है, जिसे 10W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। पर्सनल सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक की सुविधा दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, डुअल सिम, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे स्पेक्स दिए गए हैं।
कंपनी ने Redmi 12C के 4GB+64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 8,499 रुपये रखी है। वहीं, इसके 6GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट को 10,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस मोबाइल फोन की पहली सेल 6 अप्रैल से शुरू होगी।
याद दिला दें कि शाओमी ने रेडमी 12सी से पहले Redmi Note 12 Turbo को चीनी बाजार में पेश किया था। इस फोन की शुरुआती कीमत 1,999 चीनी युआन यानी लगभग 23,880 रुपये है। इसमें OLED डिस्प्ले के साथ Snapdragon 7+ Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है।
इसके अलावा, मोबाइल में 64MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 12MP सेल्फी कैमरा मिलता है। इसके अतिरिक्त हैंडसेट में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जिसे 67W फास्ट चार्जिंग की मदद से चार्ज किया जा सकता है।