Written By Harshit Harsh
Edited By: Harshit Harsh | Published By: Harshit Harsh | Published: Aug 01, 2023, 01:23 PM (IST)
Redmi ने आज भारत में पांच प्रोडक्ट्स लॉन्च किए हैं, जिनमें Redmi 12 4G, Redmi 12 5G स्मार्टफोन, Redmi TV X Series, Redmi SonicBass Wireless Earphones 2 और Redmi Watch Active 3 शामिल हैं। Redmi 12 बजट स्मार्टफोन Crystal Glass Design के साथ आता है और कंपनी का दावा है कि यह रेडमी ब्रांड का अब तक का सबसे बड़े डिस्प्ले वाला फोन है। यही नहीं, यह कंपनी का अब तक का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन है। इस फोन के फीचर्स कुछ दिन पहले ही Xiaomi India की आधिकारिक वेबसाइट और Amazon India पर लिस्ट किए जा चुके हैं। और पढें: Amazon Deal on Smartphones under 12000: खरीदना है नया 5G स्मार्टफोन, 12 हजार से कम में मिल रहे ये ऑप्शन
Redmi 12 5G के फीचर्स की बात करें तो इस फोन में Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर मिलता है, जो 4nm प्रोसेसिंग टेक्नोलॉजी पर काम करता है। इमसें ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। यह Wi-Fi 5 और Qualcomm Spectra ISP इमेज प्रोसेसिंग फीचर से लैस है। इस प्रोसेसर में X61 5G मॉडम मिलता है, जिसमें 2Gbps तक की इंटरनेट स्पीड मिल सकती है। और पढें: Raksha Bandhan Sale: इस रक्षाबंधन बहन को गिफ्ट करें नया स्मार्टफोन, Amazon लाया स्पेशल ऑफर
Redmi 12 5G/4G | |
डिस्प्ले | 6.79 इंच, 90Hz अडैप्टिव डिस्प्ले |
प्रोसेसर | Qualcomm 4 Gen 2 4nm/ MediaTek Helio G88 (4G) |
RAM | 8GB + 8GB वर्चुअल/ 6GB + 6GB वर्चुअल (4G) |
स्टोरेज | 128GB/256GB और 4G- 128GB |
बैटरी | 5000mAh, USB Type C (18W) |
कैमरा | 50MP डुअल AI कैमरा, 8MP (फ्रंट)/ 50MP AI ट्रिपल कैमरा (4G) |
रेडमी का यह फोन 8GB RAM के साथ आता है, जिसके साथ 8GB वर्चुअल RAM फीचर मिलता है। इसमें 128GB और 256GB इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए एक्सपेंड कर सकते हैं। और पढें: 5G Mobile Phones Under 12000: सस्ते में खरीदना है नया 5G फोन? 12 हजार से कम में मिलेंगे ये ऑप्शन
यह स्मार्टफोन Crystal Glass Back डिजाइन के साथ आता है, जिसकी वजह से यह बजट फोन देखने में प्रीमियम लगता है। इसे तीन कलर ऑप्शन- Moonstone Silver, Pastel Blue और Jade Black में लॉन्च किया गया है। इसके Moonstone Silver कलर में कलर शिफ्टिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है।
रेडमी का यह फोन IP53 रेटेड है, जो इसे पानी के छीटें और धूल-मिट्टी से बचाता है। इस फोन में 6.79 इंच का HD+ डिस्प्ले मिलता है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इस फोन का डिस्प्ले अडैप्टिव रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इसमें डिस्प्ले के प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास दिया गया है।
Redmi 12 5G के बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में 50MP का मेन कैमरा मिलता है। इसके साथ एक 2MP का AI कैमरा मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का कैमरा मिलेगा। इस स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी मिलती है, जिसके साथ 18W फास्ट चार्जिंग फीचर मिलता है। फोन में USB Type C, 3.5mm जैक जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स मिलते हैं। यह Android 13 पर बेस्ड MIUI 14 पर काम करता है।
इस फोन के 4G वेरिएंट में केवल दो ही अंतर देखने को मिलेंगे। यह फोन 50MP AI ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसके अलावा इस फोन में MediaTek Helio G88 4G प्रोसेसर मिलता है। फोन के अन्य सभी फीचर्स Redmi 12 5G की तरह ही हैं।
Redmi 12 5G तीन स्टोरेज वेरिएंट्स- 4GB RAM + 128GB, 6GB RAM + 128GB और 8GB RAM + 256GB में आता है। इसके शुरुआती वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये है। वहीं, इसका 6GB वेरिएंट 12,499 रुपये में आता है। वहीं, इसका टॉप वेरिएंट 14,499 रुपये में मिलेगा। इन तीनों फोन की खरीद पर 1,000 रुपये का डिस्काउंट और 1,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस मिलेगा। इसे 4 अगस्त से Amazon.in, Mi.com और Xiaomi Retail से खरीद सकते हैं।
Redmi 12 4G दो स्टोरेज वेरिएंट 4GB RAM + 128GB और 6GB + 128GB में आता है। इसके बेस वेरिएंट की कीमत 8,999 रुपये है। वहीं, इसका टॉप वेरिएंट 10,499 रुपये में मिलेगा। इन दोनों फोन की खरीद पर 1,000 रुपये का डिस्काउंट और 1,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस मिलेगा। इसे 4 अगस्त से Flipkart, mi.com और Xiaomi Retail से खरीदा जा सकता है।