25 Aug, 2025 | Monday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Realme V30 स्मार्टफोन जल्द होगा लॉन्च, मिलेंगे ये दमदार फीचर्स

Realme V Series का नया स्मार्टफोन जल्द लॉन्च होने वाला है। इसे सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है। फोन के खास फीचर्स सामने आ गए हैं।

Published By: Mona Dixit

Published: Jan 13, 2023, 10:47 AM IST

Realme

Story Highlights

  • Realme V30 फोन को सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है।
  • लिस्टिंग में खास स्पेसिफिकेशन का खुलासा हो गया है।
  • फोन में 5000mAh की बैटरी मिलने की उम्मीद है।

Realme V Series के तहत दो नए मॉडल लॉन्च करने की तैयारी में है। दो रियलमी डिवाइस को RMX3618 और RMX3619 मॉडल नंबर के साथ TENAA सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया है। रिपोर्ट के अनुसार, ये Realme V series के स्मार्टफोन हैं। लिस्टिंग में फोन्स के खास स्पेसिफिकेशन का खुलासा भी हुआ है। इससे पहले Realme GT Neo 5 स्मार्टफोन के दो वेरिएंट को ऑथोरिटी ऑफ चीन TENAA से अप्रूवल मिल चुका है। आइये, इनके बारे में डिटेल में जानते हैं।

Realme V30 Launch Soon

लोकप्रिय Tipster WHYLAB के अनुसार, RMX3618/9 मॉडल नंबर वाले फोन को चीन में Realme V30 नाम के साथ पेश किया जाएगा। हालांकि, कंपनी ने फोन की लॉन्चिंग डिटेल से संबंधित कोई जानकारी शेयर नहीं की है। TENAA पर लिस्ट होने के कारण उम्मीद लगाई जा रही है कि कंपनी इसे अपने होम मार्केट में जल्द पेश कर सकती है। उसके बाद इसे अन्य बाजारों में लॉन्च किया जा सकता है।

फोन के स्पेसिफिकेशन

फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने फिलहाल कोई कन्फर्म फीचर नहीं बताए हैं। हालांकि, लॉन्चिंग से पहले लीक रिपोर्ट्स से स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन सामने आ गए हैं। Realme V30 स्मार्टफोन में 6.51 इंच का HD+ वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है। डिस्प्ले का पिक्सल रेजलूशन 720 x 1600 और आस्पेक्ट रेशियो 20:9 हो सकता है। TENAA लिस्टिंग के मुताबिक, स्मार्टफोन 2.2GHz octa-core प्रोसेसर के साथ है। अभी चिप का नाम सामने नहीं आया है।

इसे कंपनी कई रैम और स्टोरेज वेरिएंट में पेश कर सकती है। फोन को 4GB, 6GB और 8GB RAM ऑप्शन में लाया जा सकता है। साथ ही डिवाइस में 64GB, 128GB और 256GB का ऑप्शन मिलेगा। स्टोरेज बढ़ाने के लिए फोन माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट के साथ आएगा। यह Android 13 OS पर रन करेगा।

कैसा होगा कैमरा सेटअप?

फोटोग्राफी के लिए रियलमी के इस अपकमिंग स्मार्टफोन में 5MP का फ्रंट कैमरा मिल सकता है। इसमें 13MP का मेन कैमरा दिया जाएगा। फोन साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस होगा। इसमें 5,000mAh की बैटरी मिलने की उम्मीद है। 3C लिस्टिंग के अनुसार, फोन 10W चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा।

TRENDING NOW

इसका साइज 164.4 x 75.1 x 8.1 mm और वजन 186 ग्राम के आसपास होगा।TENAA फोटो के अनुसार, फोन डुअल टोन कलर में आएगा। अभी इसके बारे में अन्य जानकारी नहीं है। उम्मीद है कि आगे आने वाले समय में कंपनी फोन से संबंधित डिटेल शेयर कर सकती है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Mona Dixit

Tags

Realme

Select Language