comscore

Realme P4x 5G की इंडिया लॉन्च डेट अनाउंस, दमदार फीचर्स के साथ इस दिन देगा दस्तक

Realme P4x 5G की लॉन्च डेट आ गई है। इस स्मार्टफोन को दिसंबर में लॉन्च किया जाना है। इसमें 7000mAh बैटरी और एचडी डिस्प्ले जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे।

Published By: Ajay Verma | Published: Nov 27, 2025, 10:00 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

news और पढें: Realme Black Friday Deals: 1000 से कम महीना देकर घर लाएं रियलमी के पॉपुलर फोन, मिल रही बंपर डील

Realme ने P-सीरीज के नए स्मार्टफोन Realme P4x की इंडिया लॉन्च डेट अनाउंस कर दी है। इस स्मार्टफोन को दिसंबर की शुरुआत में पेश किया जाएगा। इसे Realme P3x के सक्सेसर के तौर पर लाया जा रहा है। इस डिवाइस में 7000एमएएच की जंबो बैटरी मिलेगी। इसे फास्ट चार्जिंग की सुविधा दी जाएगी। इसके साथ फोन में MediaTek की चिपसेट, AI फीचर्स और एचडी डिस्प्ले देखने को मिल सकता है। इसके आने से बाजार में OPPO, Vivo और Samsung जैसे ब्रांड के कड़ी टक्कर मिलेगी। news और पढें: Realme C85 5G इस तारीख को होगा लॉन्च, मिलेगी 7000mAh की बड़ी बैटरी और 50MP का Sony AI कैमरा

Realme P4x 5G Launch Date

रियलमी के मुताबिक, Realme P4x 5G भारत में दस्तक देने को तैयार है। इस स्मार्टफोन को 4 दिसंबर को लॉन्च किया जाएगा। इस डिवाइस की कीमत 13 से 16 हजार के बीच रखी जा सकती है। यह फोन ग्राहकों के लिए अलग-अलग कलर ऑप्शन में अवेलेबल होगा। news और पढें: 200MP कैमरा और 512GB स्टोरेज वाला Realme फोन 5000 रुपये हुआ सस्ता, यहां मिल रही लिमिटेड टाइम Deal

ऐसे हैं स्पेसिफिकेशन

रियलमी का अपकमिंग स्मार्टफोन Flipkart पर लिस्ट है। बेहतर परफॉर्मेंस के लिए फोन में MediaTek Dimensity 7400 Ultra 5G चिप दी जाएगी, जिससे बेहतर परफॉर्मेंस मिलेगी। इसके साथ 45 वॉट फास्ट चार्जिंग वाली 7000mAh की बैटरी का सपोर्ट मिलेगा। बेहतर व्यूइंग के लिए 144 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले भी दिया जाएगा।

फोटो, वीडियो और डॉक्यूमेंट स्टोर करने के लिए हैंडसेट में 256GB की इंटरनल स्टोरेज मिलेगी। डिवाइस में 8GB रैम के साथ वर्चुअल रैम भी दी जाएगी। इसके अलावा, हैंडसेट में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, ऑडियो जैक और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे स्पेक्स भी दिए जाएंगे।

Realme Watch 5

रियलमी पी4एक्स के अलावा रियलमी वॉच 5 को भी लॉन्च किया जाएगा। इस वॉच में 1.97 इंच का एमोलेड डिस्प्ले मिलेगा। इस पर प्रोटेक्शन के लिए 2डी फ्लैट ग्लास भी लगाया गया है। इसमें क्राउन बटन और स्पीकर मिलते हैं। इसके जरिए कॉलिंग की जा सकती है।

इस अपकमिंग वॉच में बड़ी बैटरी दी गई है, जो लाइट मोड में 20 दिन तक चल सकती है। इसमें 100 से अधिक स्पोर्ट्स मोड और जीपीएस मिलता है। इसको IP68 की रेटिंग भी दी गई है।