Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Jan 20, 2026, 12:57 PM (IST)
Realme P4 Power 5G स्मार्टफोन की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म हो गई है। यह कंपनी का लेटेस्ट तगड़ी बैटरी वाला फोन होने वाला है, जिसमें कंपनी अब-तक की सबसे बड़ी बैटरी पेश करने जा रही है। फोन की सेल भारत में Flipkart पर उपलब्ध होगी। फ्लिपकार्ट पर फोन को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट लाइव हो चुकी है, जिसके जरिए फोन के कई फीचर्स सामने आ चुके हैं। लॉन्च से पहले कंपनी ने कंफर्म कर दिया था कि यह फोन 10,001mAh बैटरी के साथ आने वाला है। कंपनी का दावा है कि यह फोन सिंगल चार्ज पर 1.5 दिन तक की बैटरी प्रोवाइड करने वाल है। यहां जानें सभी डिटेल्स। और पढें: Realme Neo 8 फोन 8000mAh बैटरी के साथ मारेगा एंट्री, 22 जनवरी को है लॉन्चिंग
Realme India ने अपने ऑफिशियल X हैंडल के जरिए Realme P4 Power 5G फोन की लॉन्च डेट कंफर्म की है। यह फोन 29 जनवरी को भारत में लॉन्च होने वाला है। जैसे कि हमने बताया फोन की सेल Flipkart पर उपलब्ध होने वाली है। फ्लिपकार्ट पर फोन को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट लाइव हो चुकी है, जिसके जरिए फोन के कई फीचर्स कंफर्म हो चुके हैं। और पढें: Realme Buds Clip भारत में जल्द होंगे लॉन्च, मिलेंगे भर-भर के फीचर्स
Charging daily is officially outdated.
और पढें: लॉन्च से पहले सामने आए Realme 16 5G के स्पेसिफिकेशन, जानें यहां
With a 3.5-day Weekly Charge Battery, realme P4 Power changes how often you think about Power backup!
Launching on 29th Jan.
Stay Tuned! pic.twitter.com/bTHKGrCnvb
— realme (@realmeIndia) January 20, 2026
फीचर्स की बात करें, तो Realme P4 Power 5G फोन में 4D Curve+ डिस्प्ले दिया जाने वाला है। इस डिस्प्ले में आपको 144Hz HyperGlow रिफ्रेश रेट मिलेगा। इस डिस्प्ले में 6500Nits की पीक ब्राइटनेस भी मिलने वाली है। इसके अलावा, फोन में कंपनी पहली बार TransView Design देने जा रही है। इसका मतलब फोन में ट्रांसपेरेंट डिजाइन पेश किया जा सकता है। रियलमी का फोन MediaTek Dimensity 7400 प्रोसेसर से लैस है। इसके साथ फोन में Hyper Vision AI चिप मिलने वाली है। इस फोन के साथ 3 साल तक का OS व 4 साल तक का एंड्रॉइड सिक्योरिटी पैच अपडेट मिलेगा।
इन सब के अलावा, इस फोन की सबसे बड़ी खूब फोन की बैटरी है। रियलमी पहली बार भारत में 10001mAh बैटरी वाला स्मार्टफोन लेकर आ रही है, जिसके साथ आपको 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलने वाला है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का Sony OIS कैमरा मौजूद होगा। साथ ही कंपनी फोन में तीन कलर ऑप्शन TransSilver, TransOrange और TransBlue पेश करेगी।