Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Feb 13, 2025, 12:24 PM (IST)
Realme P3x 5G स्मार्टफोन की लॉन्च डेट आ गई है। कंपनी ने कुछ समय पहले ही Realme P3 Pro 5G की लॉन्च डेट अनाउंस की थी। अब कंपनी ने अपने एक और अपकमिंग स्मार्टफोन की लॉन्चिंग कन्फर्म कर दी है। स्मार्टफोन की माइक्रो वेबसाइट लोकप्रिय ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर लाइव हो गई है। इससे फोन के बारे में कई डिटेल पता चल गई है। स्मार्टफोन के कलर ऑप्शन का भी खुलासा हो गया है। आइये, जानते हैं। और पढें: Realme GT 8 Series की लॉन्च डेट अनाउंस, इस दिन उठेगा दमदार फोन से पर्दा
Realme P3x 5G स्मार्टफोन को भी Realme P3 Pro 5G के साथ 18 फरवरी, 2025 को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। फ्लिपकार्ट पर लाइव हुए स्मार्टफोन के पेज के अनुसार, रियलमी इस फोन को Lunar Silver, Stellar Pink और Midnight Blue कलर ऑप्शन में लॉन्च करेगी। फोन का डिजाइन भी रिवील हो गया है। और पढें: दिवाली सेल में 2000 रुपये सस्ता हुआ Vivo फोन, मिलेंगे 50MP कैमरा और 5500mAh बैटरी जैसे धाकड़ फीचर
पोस्टर के अनुसार, फोन के बैक साइड में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। डिवाइस राउंट कैमरा मॉड्यूल के साथ आएगा। फोन सेगमेंट का पहले ग्लो-इन-द डार्क डिजाइन वाला स्मार्टफोन होगा। इसका मतलब है कि फोन Realme P3 Pro 5G की तरह ही अंधेरे में चमकेगा।
माइक्रो वेबसाइट से यह भी कन्फर्म हो गया है कि फोन अल्ट्रा स्लिम होगा। इसकी मोटाई 7.49mm होगी। इसे प्रीमियम वीगन लेदर डिजाइन के साथ लाया जाएगा। इसके अलावा, अभी फोन की कोई डिटेल कन्फर्म नहीं हुई है।
लीक रिपोर्ट के अनुसार, Realme P3x 5G स्मार्टफोन को तीन वेरिएंट में लाया जाएगा। इसके बेस वेरिएंट में 6GB RAM के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज दिया जा सकता है। फोन का दूसरा वेरिएंट RAM 8GB और 128GB स्टोरेज के साथ आ सकता है। वहीं, टॉप वेरिएंट में कंपनी 8GB RAM + 256GB स्टोरेज दे सकती है। उम्मीद है कि कंपनी जल्द स्मार्टफोन के खास स्पेसिफिकेशन रिवील कर सकती है।