17 Aug, 2025 | Sunday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Realme P3 Ultra फोन 256GB स्टोरेज के साथ भारत में लेगा लॉन्च, यहां हुआ लिस्ट

Realme P3 Ultra भारत में लॉन्चिंग को लेकर चर्चा में बना हुआ है। इस डिवाइस की कीमत कुछ दिन पहले लीक हुई थी। अब फोन को गीकबेंच सर्टिफिकेशन साइट पर देखा गया है।

Published By: Ajay Verma

Published: Mar 05, 2025, 03:43 PM IST

Realme P3 Pro 5G

Realme ने पिछले महीने यानी फरवरी में Realme P3x और Realme P3 Pro को भारत में लॉन्च किया था। अब कंपनी इस P-लाइनअप में नया हैंडसेट Realme P3 Ultra जोड़ने वाली है। इस अपकमिंग स्मार्टफोन के फीचर्स से जुड़ी कई लीक्स सामने आ चुकी हैं। अब फोन को सर्टिफिकेशन वेबसाइट गीकबेंच पर स्पॉट किया गया है। लिस्टिंग से डिवाइस के प्रोसेसर का पता चला है। यह जानकारी गिज्मोचाइना की एक रिपोर्ट से मिली है।

रिपोर्ट की मानें, तो Realme P3 Ultra स्मार्टफोन गीकबेंच पर लिस्ट है। लिस्टिंग के अनुसार, इस फोन का मॉडल नंबर MT6897 है। इससे संकेत मिल रहा है कि डिवाइस MediaTek चिपसेट से लैस होगा। इससे यूजर्स को बेहतर गेमिंग मिलेगी। हैंडसेट में 12GB रैम और 256GB स्टोरेज दी जाएगी। वहीं, यह फोन Android 15 पर काम करेगा।

कितनी होगी कीमत

हालियां लीक्स में कहा जा रहा है कि रियलमी पी3 अल्ट्रा की कीमत 30 हजार रुपये के आसपास रखी जा सकती है। इसके आने से शाओमी, ओप्पो, वीवो और सैमसंग के फोन्स को जोरदार टक्कर मिलेगी। हालांकि, कंपनी ने अभी तक पी3 अल्ट्रा की लॉन्चिंग, कीमत या फिर स्पेसिफिकेशन को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है।

Realme 14 Pro Lite की डिटेल

आखिर में बताते चलें कि रियलमी 14 प्रो लाइट को हाल ही में लॉन्च किया गया था। इस स्मार्टफोन की कीमत 21,999 रुपये से शुरू होती है। यह स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाले 6.7 इंच के OLED FHD+ डिस्प्ले के साथ आता है। इस पर Corning Gorilla Glass 7i लगाया गया है। इस हैंडसेट में Snapdragon 7s Gen 2 चिप के साथ-साथ 8GB तक रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है।

रियलमी का यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड 14 पर काम करने वाले realme UI 5.0 पर कार्य करता है। फोटो क्लिक करने के लिए डिवाइस में 50MP का मेन और 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस दिया गया है। इसमें 32MP का सेल्फी कैमरा मिलता है।

TRENDING NOW

बैटरी

रियलमी का यह स्मार्टफोन 5200mAh की बैटरी से लैस है। इसको 45W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिला है। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक की सुविधा मिलती है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language