comscore

Realme P3 सीरीज की लॉन्च डेट कंफर्म, बजट में मिलेगा दमदार गेमिंग एक्सपीरियंस

Realme P3 Series की लॉन्च डेट कंफर्म हो गई है। सीरीज के फोन KRAFTON की पार्टनरशिप में डेवलपर किए गए हैं, जिसमें दमदार गेमिंग एक्सपीरियंस मिलेगा। यहां जानें डिटेल्स।

Published By: Manisha | Published: Feb 06, 2025, 01:07 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Realme P3 Series की लॉन्च डेट कंफर्म हो गई है। इस सीरीज के तहत कंपनी Realme P3 Pro स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। लॉन्च से पहले ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart पर कंपनी ने फोन को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट लाइव कर दी है। इस साइट के जरिए फोन के कई फीचर्स कंफर्म हो गए हैं। यह फोन Qualcomm Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर से लैस होगा। इसके अलावा, फोन में 6000mAh की दमदार बैटरी दी जाएगी, जिसके साथ आपको 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स। news और पढें: Realme GT 8 Series की लॉन्च डेट अनाउंस, इस दिन उठेगा दमदार फोन से पर्दा

Realme P3 Pro: Launch event details

Flipkart साइट पर Realme P3 सीरीज की लॉन्च डेट कंफर्म हो गई है। यह सीरीज भारत में 18 फरवरी 2025 को लॉन्च होगी। लॉन्च इवेंट दोपहर 12 बजे शुरू होगा। लॉन्च लाइवस्ट्रीम कंपनी के ऑफिशियल YouTube चैनल पर होगा। इसके अलावा, आप लाइवस्ट्रीम को कंपनी के X और Facebook चैनल पर भी देख सकेंगे। news और पढें: दिवाली सेल में 2000 रुपये सस्ता हुआ Vivo फोन, मिलेंगे 50MP कैमरा और 5500mAh बैटरी जैसे धाकड़ फीचर

Realme P3 Pro: Specifications

फीचर्स की बात करें, तो Realme P3 Pro फोन Qualcomm Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर से लैस होगा। कंपनी का दावा है कि यह चिप पिछले मॉडल की तुलना में 20 प्रतिशत ज्यादा बेहतर परफॉर्मेंस प्रोवाइड करेगी। वहीं, GPU परफॉर्मेंस 40 प्रतिशत बेहतर होगा। इसके अलावा, फोन में कर्व्ड डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसको लेकर कहा जा रहा है कि इस फोन में यूजर्स को शानदार गेमिंग एक्सपीरियंस प्राप्त होगा। लंबे गेमिंग सेशन के दौरान फोन को ठंडा रखने के लिए फोन में Aerospace-grade vapour chamber कूलिंग सिस्टम दिया जाएगा। फोन की बैटरी 6000mAh की होगी, जिसके साथ 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।

आपको बता दें, रियलमी कंपनी P3 Pro फोन को GT Boost टेक्नोलॉजी के साथ पेश करेगी। यह फोन KRAFTON की पार्टनरशिप में डेवलपर किया गया है, जो कि एक गेमिंग स्मार्टफोन है। इस फोन में BGMI गेमप्ले सपोर्ट मिलेगा, जो कि एआई AI Ultra-Steady फ्रेम, Hyper Response Engine, AI Ultra Touch Control और AI Motion Control जैसे फीचर्स से लैस होगा।