comscore

Realme P3 Lite 5G फोन 6000mAh बैटरी के साथ भारत में लॉन्च, बजट में है कीमत

Realme P3 Lite 5G फोन भारत में लॉन्च हो गया है। यह कंपनी का लेटेस्ट बजट 5G स्मार्टफोन है। यहां जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन।

Published By: Manisha | Published: Sep 14, 2025, 10:42 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Realme P3 Lite 5G भारत में लॉन्च हो गया है। यह कंपनी का लेटेस्ट बजट 5G स्मार्टफोन है। फीचर्स की बात करें, तो फोन में 6.67 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा, फोन MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 32MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 6000mAh की है, जिसके साथ 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। आइए जानते हैं फोन की कीमत, उपलब्धता और फीचर्स से जुड़ी डिटेल्स। news और पढें: Realme 16 Pro Series की ऑफिशियल लॉन्च डेट का हुआ ऐलान, कैमरा से लेकर प्रोसेसर तक जानें क्या-क्या मिलेंगे फीचर्स

Realme P3 Lite 5G Price in India

कंपनी ने Realme P3 Lite 5G को 10,499 रुपये में लॉन्च किया है। इसमें फोन का 4GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट आता है। इसके अलावा, फोन के 6GB RAM + 128GB स्टोरेज की कीमत 11,499 रुपये है। इस फोन में Purple Blossom, Midnight Lily और Lily White कलर ऑप्शन मिलते हैं। फोन की सेल भारत में 22 सितंबर से शुरू होगी, जिसे आप कंपनी की साइट व Flipkart के जरिए खरीद सकेंगे। news और पढें: Year Ender 2025: Realme से लेकर Poco तक इस साल लॉन्च हुए ये 7000mAh बैटरी वाले फोन, जानें कीमत

Realme P3 Lite 5G Specs

फीचर्स की बात करें, तो Realme P3 Lite 5G में 6.67 इंच का HD+ डिस्प्ले मिलता है। इस डिस्प्ले में 120Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है। वहीं, रेजलूशन 720×1604 पिक्सल है। इसके अलावा, फोन MediaTek Dimensity 6300 6nm प्रोसेसर से लैस है। इसमें 6GB RAM + 128GB तक की स्टोरेज मिलती है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में 32MP का रियर कैमरा दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। सिक्योरिटी के लिए फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। साथ ही Android 15 बेस्ड realme UI 6.0 पर काम करता है। पानी से बचाव के लिए फोन में IP64 रेटिंग मिलती है। फोन की बैटरी 6000mAh की है, जिसके साथ आपको 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।

FAQs

Realme P3 Lite 5G की सेल कब शुरू होगी?

रियलमी पी3 लाइट 5जी की सेल 22 सितंबर से शुरू हो रही है।

रियलमी पी3 लाइट 5जी को कहां से खरीद सकेंगे?

रियलमी पी3 लाइट 5जी को Flipkart से खरीदा जा सकेगा।