comscore

Realme P1 और Realme P1 Pro 5G भारत में लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन

Realme P1 सीरीज से पर्दा उठा दिया गया है, जिसमें Realme P1 और Realme P1 Pro 5G शामिल हैं। दोनों स्मार्टफोन्स में MediaTek प्रोसेसर और तगड़ा डिस्प्ले दिया गया है। दोनों में दमदार बैटरी मिलती है।

Published By: Ajay Verma | Published: Apr 15, 2024, 12:35 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Realme P1 सीरीज भारत में लॉन्च हो गई है
  • इस सीरीज में दो फोन Realme P1 और Realme P1 Pro 5G आते हैं
  • दोनों हैंडसेट दमदार फीचर्स से लैस हैं
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Realme P1 सीरीज भारत में लॉन्च हो गई है। इस लाइनअप में Realme P1 और Realme P1 Pro 5G को शामिल किया गया है। इन दोनों लेटेस्ट फोन का लुक शानदार है। दोनों में बढ़िया फोटो क्लिक करने के लिए तगड़े कैमरे दिए गए हैं। दोनों में दमदार चिपसेट मिलती है। फोन्स में कूलिंग सिस्टम भी दिया गया है, जो इन्हें जल्दी गर्म नहीं होने देता है। इसके अलावा, डिवाइसेज में 200 निट्स पीक ब्राइटनेस वाली स्क्रीन भी मिलती है। इनसे भारतीय बाजार में Vivo, Xiaomi और Oppo के फोन्स को कड़ी टक्कर मिलेगी। news और पढें: Realme 16 Pro Series की ऑफिशियल लॉन्च डेट का हुआ ऐलान, कैमरा से लेकर प्रोसेसर तक जानें क्या-क्या मिलेंगे फीचर्स

Realme P1 5G Specifications

रियलमी पी1 लेटेस्ट एंड्रॉइड 14 ओएस पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। इसकी ब्राइटनेस 2000 निट्स है। स्मूथ फंक्शनिंग के लिए हैंडसेट में 8GB रैम, वर्चुअल रैम, 256GB तक इंटरनल स्टोरेज और MediaTek Dimensity 7050 प्रोसेसर मिलता है। इसके अलावा, हैंडसेट में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 45W सुपरवूक फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। news और पढें: Year Ender 2025: Realme से लेकर Poco तक इस साल लॉन्च हुए ये 7000mAh बैटरी वाले फोन, जानें कीमत

फोटोग्राफी के लिए फोन में LED लाइट के साथ 50MP का एआई लेंस और 2MP का पोट्रेट सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए डिवाइस के फ्रंट में 16MP का कैमरा मिलता है। इसके अलावा, स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ-साथ फेस अनलॉक, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, ऑडियो जैक और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे स्पेक्स दिए गए हैं। news और पढें: 7000mAh बैटरी और 50MP सेल्फी कैमरा के साथ Realme Narzo 90 5G भारत में लॉन्च, कीमत 16999 से शुरू, तस्वीरों में देखें First Look और Top Features

Realme P1 Pro 5G Specs

रियलमी पी1 प्रो में 6.7 इंच का ओएलईडी डिस्प्ले है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसमें क्वालकॉम का Snapdragon 6 Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें शानदार तस्वीरें क्लिक करने के लिए 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का कैमरा दिया गया है।

सीमलेस फंक्शनिंग के लिए पी1 प्रो में 8GB रैम और 256GB तक स्टोरेज दी गई है। यह फोन एंड्रॉइड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.2, वाई-फाई, जीपीएस, ऑडियो जैक और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे स्पेक्स दिए गए हैं। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक की सुविधा मिलती है।

Realme P1 5G Series Price in India

Realme P1 सीरीज में आने वाले बेस मॉडल यानी पी1 की बात करें, तो इसके 6GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये रखी गई है। इसके 8GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट को 16,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं, इसके टॉप मॉडल यानी रियलमी पी1 प्रो का 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट 19,999 रुपये और 8GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट 20,999 रुपये में मिलेगा। इसकी अर्ली बर्ड सेल आज यानी 15 अप्रैल शाम 6 बजे से फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी।