
Realme Narzo 80 Lite स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो गया है। यह कंपनी का लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन है। फोन को कंपनी ने 10 हजार से कम की कीमत में पेश किया गया है। फीचर्स की बात करें, तो रियलमी के फोन में 6000mAh की जंबो बैटरी दी गई है। इसके अलाव, फोन MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का कैमरा दिया गया है। यहां जानें फोन की कीमत, उपलब्धता और फीचर्स से जुड़ी डिटेल्स।
कंपनी ने Realme Narzo 80 Lite फोन को 10,499 रुपये की कीमत में लॉन्च कर दिया है। यह दाम फोन के 4GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट का है। इसके अलावा, फोन में 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट को 11,499 रुपये की कीमत में लॉन्च किया है। फोन पर 500 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। इसके बाद इसे 9,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा।
फोन की सेल Amazon पर 20 जून दोपहर 12 बजे से शुरू होने जा रही है। लॉन्च ऑफर की बात करें, तो कंपनी बैंक कार्ड के जरिए फोन पर 1000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है। इस फोन में Crystal Purple और Onyx Black दो कलर ऑप्शन मिलते हैं।
कंपनी ने Realme Narzo 80 Lite फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा, फोन MediaTek’s Dimensity 6300 प्रोसेसर से लैस है। कंपनी ने फोन में 4GB RAM और 6GB RAM के दो ऑप्शन दिए हैं। फोन की स्टोरेज 128GB की है। पानी से बचाव के लिए फोन में IP64 रेटिंग मिलती है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 32MP का कैमरा दिया गया है। फोन Armorshell, Military-Grade Shock रसिस्टेंट हैं। फोन की बैटरी 6000mAh की है। इसके साथ कंपनी ने 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया है।
आपको बता दें, यह Realme Narzo 80 सीरीज का तीसरा फोन है। इससे पहले कंपनी सीरीज के तहत Realme Narzo 80X और Realme Narzo 80 Pro फोन लेकर आ चुकी है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language