comscore

Realme Narzo 80 Lite की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म, मिलेगी 6300mAh की जंबो बैटरी

Realme Narzo 80 Lite फोन की लॉन्च डेट कंफर्म हो गई है। यह कंपनी का लेटेस्ट बजट 4G फोन होगा, जिसमें कंपनी 6300mAh की बड़ी बैटरी देगी। यहां जानें डिटेल्स।

Published By: Manisha | Published: Jul 22, 2025, 03:13 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Realme Narzo 80 Lite स्मार्टफोन की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म हो गई है। Realme Narzo 80 Lite 5G का ही 4G वेरिएंट हो सकता है। फोन की सेल Amazon पर उपलब्ध होगी। अमेजन पर फोन को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट लाइव कर दी गई है। माइक्रोसाइट के जरिए फोन के कई अहम फीचर्स सामने आ चुके हैं, जिसमें बैटरी क्षमता सबसे प्रमुख है। यह फोन 7000mAh से कम की बैटरी के साथ आने वाला है। कंपनी का दावा है कि यह फोन सिंगल चार्ज पर 2 दिन तक चलेगा। आइए जानते हैं डिटेल्स। news और पढें: सिर्फ 999 रुपये में खरीदें BT Calling वाली स्मार्टवॉच, आपकी आवाज से होगी कंट्रोल

Realme Narzo 80 Lite India Launch Date

कंपनी ने Realme Narzo 80 Lite फोन की लॉन्च डेट कंफर्म कर दी है। यह फोन भारत में 23 जुलाई को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। जैसे कि हमने बताया फोन की सेल Amazon पर उपलब्ध होगी। news और पढें: Amazon Prime Video पर अब मिलेगा 24/7 लाइव न्यूज टैब, यूज करने के लिए सब्सक्रिप्शन की जरूरत नहीं

Amazon पर फोन को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट लाइव कर दी गई है। इस साइट के जरिए फोन के फीचर्स कंफर्म हो चुके हैं। यह फोन दमदार बैटरी के साथ दस्तक देने वाला है। अमेजन लिस्टिंग के जरिए कंफर्म हो चुका है कि यह फोन 6300mAh बैटरी के साथ लॉन्च होगा। कंपनी का दावा है कि यह फोन सिंगल चार्ज पर 2 दिन तक की यूसेज प्रोवाइड करेगा। इसके साथ ही फोन में 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद होगा, जिसमें Type-C चार्जर मिलेगा। इतना ही नहीं फोन में 6W रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट भी दिया जाएगा। news और पढें: Realme Watch 5 भारत में AMOLED डिस्प्ले, BT Calling और GPS सपोर्ट के साथ लॉन्च, जानें कीमत

Realme Narzo 80 Lite 5G

Realme Narzo 80 Lite 5G मार्केट में पहले ही दस्तक दे चुका है। यह फोन 6.67 इंच डिस्प्ले के साथ आया था। इसके अलावा, यह फोन MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर से लैस है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में 32MP का रियर कैमरा दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। रियलमी का यह फोन 6000mAh बैटरी के साथ आया था। हालांकि, नए फोन में कंपनी 6300mAh की जंबो बैटरी देगी।