comscore

Realme Narzo 70 Pro 5G फोन भारत में हुआ लॉन्च, मिलेंगे एडवांस फीचर्स

Realme Narzo 70 Pro 5G को Air Gesture सपोर्ट के साथ भारतीय बाजार में पेश किया गया है। इस डिवाइस में बढ़िया डिस्प्ले और 67W फास्ट चार्जिंग दी गई है। इसमें वर्चुअल रैम के साथ 256GB की स्टोरेज मिलती है।

Edited By: Ajay Verma | Published By: Ajay Verma | Published: Mar 19, 2024, 12:44 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Realme Narzo 70 Pro 5G भारत में लॉन्च हो गया है
  • इस फोन में Air Gesture सपोर्ट दिया गया है
  • इसमें धांसू डिस्प्ले और फास्ट चार्जिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Realme Narzo 70 Pro 5G भारत में लॉन्च हो गया है। यह नार्जो सीरीज का नया स्मार्टफोन है। इसमें Air Gesture का सपोर्ट मिलता है, जिससे यूजर्स इसे बिना छुए हाथों के इशारों से चला सकते हैं। इसमें MediaTek का प्रोसेसर, डायनेमिक रैम और 256GB की इंटरनल स्टोरेज मिलेगी। यह डिवाइस मिड-रेंज सेगमेंट में Redmi Note 13, Poco X6 Neo, iQOO Z9 5G और Nothing Phone 2a जैसे फोन्स को जबरदस्त टक्कर देगा। आइए जानते हैं रियलमी के नए फोन के फीचर्स और कीमत की डिटेल… news और पढें: 50MP कैमरा और 5800mAh बैटरी वाले Realme GT 7 Pro 5G पर 22,000 की तगड़ी छूट, न चूकें बंपर Offer

Realme Narzo 70 Pro 5G Specifications

1. एचडी प्लस डिस्प्ले
2. MediaTek Dimensity 7050 प्रोसेसर
3. 8GB RAM
4. 256GB स्टोरेज
5. 50MP कैमरा
6. 16MP सेल्फी कैमरा
7. 5000mAh बैटरी
8. 67W सुपरवूक फास्ट चार्जिंग
9. Android 14 news और पढें: लॉन्च से पहले Realme 16 Pro+ 5G की स्टोरेज हुई लीक, जानिए यहां

रियलमी का यह स्मार्टफोन Android 14 बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसमें MediaTek Dimensity 7050 प्रोसेसर सहित 256GB स्टोरेज और 8GB RAM दी गई है, जिसे एक्सपेंड किया जा सकता है। बेहतर व्यूइंग एक्सपीरियंस देने के लिए फोन में 2000 निट्स पीक ब्राइटनेस और 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले दिया गया है। इसका साइज 6.7 इंच है। इसमें रेन-टच सपोर्ट भी है।

कैमरा

कंपनी ने Realme Narzo 70 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है। इसमें OIS सपोर्ट करने वाला 50MP Sony IMX890 सेंसर,  8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2MP का मैक्रो लेंस है। वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए हैंडसेट में 16MP का कैमरा मिलता है।

बैटरी

रियलमी नार्जो 70 प्रो 5जी 5000mAh की बैटरी के साथ आता है, जिसे 67W सुपरवूक फास्ट चार्जिंग का साथ मिला है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, डुअल सिम स्लॉट, ऑडियो जैक और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर मिलते हैं।

अन्य स्पेक्स

रियलमी का यह स्मार्टफोन दमदार स्पीकर से लैस है। सुरक्षा के लिहाज से फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर दिया गया है।

Realme Narzo 70 Pro 5G Price in India

रियलमी नार्जो 70 प्रो को दो स्टोरेज ऑप्शन 8GB+128GB और 8GB+256GB स्टोरेज में पेश किया गया है। इनकी कीमत क्रमश: 18,999 और 19,999 रुपये तय की गई है।

इस फोन की अर्ली बर्ड सेल आज शाम 6 बजे से शुरू होगी। इस फोन की ओपन सेल 22 मार्च से Amazon पर लाइव होगी। हैंडसेट पर 2000 रुपये का बैंक डिस्काउंट भी मिलेगा।