comscore

100W फास्ट चार्जिंग के साथ लॉन्च होगा Realme GT Neo 5 SE, कंपनी ने किया कंफर्म

Realme के मुताबिक, Realme GT Neo 5 SE स्मार्टफोन 5,500mAh की तगड़ी बैटरी के साथ आएगा। इसको 100W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा। फोन के बारे में अधिक जानने के लिए नीचे पढ़ें।

Published By: Ajay Verma | Published: Mar 29, 2023, 08:46 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Realme GT Neo 5 SE स्मार्टफोन 5,500mAh की बैटरी के साथ आएगा।
  • फोन में 100W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा।
  • अपकमिंग स्मार्टफोन की कीमत 25 से 30 हजार के बीच होने की उम्मीद है।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Realme GT Neo 5 SE स्मार्टफोन 3 अप्रैल को ग्लोबली लॉन्च होने वाला है। लेकिन, लॉन्चिंग से पहले ही कंपनी ने अपकमिंग हैंडसेट की बैटरी डिटेल कंफर्म कर दी है। हालांकि, फोन के अन्य स्पेसिफिकेशन या फिर कीमत से जुड़ी कोई  जानकारी साझा नहीं की है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रियलमी ने कुछ दिन पहले ही अगामी फोन के प्रोसेसर का खुलासा किया था। news और पढें: Realme GT 8 Series की लॉन्च डेट अनाउंस, इस दिन उठेगा दमदार फोन से पर्दा

100W फास्ट चार्जिंग से लैस होगा स्मार्टफोन

कंपनी द्वारा जारी टीजर पोस्टर को देखने से पता चलता है कि Realme GT Neo 5 SE मोबाइल फोन 5,500mAh की बैटरी के साथ आएगा, जिसे 100W वायर फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा। इससे पहले कंपनी ने फोन में Snapdragon 7+ Gen 2 चिपसेट होने की पुष्टि की थी। news और पढें: 6000mAh बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग वाले Realme Narzo 80 Pro 5G को 873 EMI पर लाएं घर, Amazon का Offer

मिल सकते हैं ये अन्य स्पेसिफिकेशन

बैटरी और प्रोसेसर के अलावा अन्य फीचर्स की बात करें, तो रियलमी जीटी निओ 5 एसई में AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसका 1.5K रेजलूशन और रिफ्रेश रेट 144Hz होगा। स्मूथ फंक्शनिंग के लिए 16GB RAM के साथ 512GB इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है। यह मोबाइल फोन Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा।

कैमरा

परफेक्ट पिक्चर क्लिक करने के लिए यूजर्स को रियलमी के नए मोबाइल फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है। इसमें मेन लेंस 50MP का होगा, हालांकि अन्य सेंसर्स की जानकारी अभी तक नहीं मिली है। वहीं, सेल्फी के लिए इसमें 16MP का कैमरा दिया जा सकता है।

कितनी हो सकती है फोन की कीमत

अब तक सामने आई मीडिया रिपोर्ट्स और लीक्स की मानें, तो GT Neo 5 SE की कीमत 25 से 30 हजार के बीच होने की संभावना है। असल कीमत की जानकारी लॉन्चिंग इवेंट के बाद ही मिलेगी।

Realme C55 की डिटेल

याद दिला दें कि कंपनी ने कुछ समय पहले Realme C55 स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च किया था, जिसकी कीमत बजट रेंज में रखी गई है। इसमें iPhone 14 Pro वाला डायनैमिक आइलैंड फीचर है। इसके अलावा, MediaTek Helio G88 चिपसेट सपोर्ट करने वाले इस फोन में 6.72 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही, मोबाइल फोन में 64MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप और 8MP का सेल्फी कैमरा मिलता है।

Realme C55 में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जिसे 33W फास्ट चार्जिंग का साथ मिला है। इसके अतिरिक्त कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर दिए गए हैं।