Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: May 06, 2025, 01:26 PM (IST)
Realme GT concept फोन 10,000mAh बैटरी के साथ रिवील हो गया है। पिछले कुछ समय से स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां बैटरी कैपेसिटी पर काफी ज्यादा ध्यान दे रही हैं। मार्केट में पिछले कुछ दिनों में 6000mAh, 7000mAh यहां तक की 7300mAh बैटरी फोन लॉन्च हो चुके हैं। हालांकि, अब Realme कंपनी ने अपना एक कॉन्सेप्ट फोन लेकर आ रही है। यह फोन 6000mAh नहीं, 7000mAh नहीं बल्कि 10,000mAh बैटरी से लैस है। जी हां, कंपनी का मानना है कि यह फोन बिना चार्ज किए काफी दिन आराम से इस्तेमाल किया जा सकेगा। आइए जानते हैं इससे जड़ी सभी डिटेल्स। और पढें: Realme Buds Clip भारत में जल्द होंगे लॉन्च, मिलेंगे भर-भर के फीचर्स
Realme Global ने अपने आधिकारिक X हैंडल पर लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में कंपनी ने अपने लेटेस्ट कॉन्सेप्ट फोन की झलक दिखाई है। इस फोन की सबसे बड़ी खासियत इसकी बैटरी है। यह फोन 10,000mAh बैटरी के साथ दस्तक देगा। देखा जाए, तो यह खुद में एक पावर बैंक से लैस स्मार्टफोन है। इस फोन को बिना चार्ज किए काफी दिन इस्तेमाल किया जा सकता है। यह फोन Realme GT सीरीज का हिस्सा होगा। कंपनी ने पोस्ट में फोन का प्रोटोटाइप तस्वीर के जरिए शेयर किया है। और पढें: लॉन्च से पहले सामने आए Realme 16 5G के स्पेसिफिकेशन, जानें यहां
See it in all its glory. realme 10000mAh concept phone!#realmeGT7Series #2025flagshipkiller pic.twitter.com/CZAUywdowy
और पढें: Amazon Great Republic Day Sale 2026 शुरू होने से पहले टॉप डील्स का हुआ खुलासा, सिर्फ इतने में मिलेगा iPhone 17 Pro
— realme Global (@realmeglobal) May 6, 2025
कंपनी का कहना है कि इस फोन में Silicon-content anode बैटरी का इस्तेमाल होगा। भले ही फोन की बैटरी काफी बड़ी है, लेकिन फोन का लुक काफी पतला होने वाला है। इसका साइज 8.5mm हो सकता है। वहीं, वजन 200 ग्राम।
फोन के लुक की बात करें, तो फोन में सिल्वर कलर ऑप्शन देखने को मिला है। फोन के बैक पर वर्गाकार कैमरा मॉड्यूल दिया जाएगा, जिसमें दो कैमरा सेंसर को जगह दी जाएगा। इसके अलावा, फोन के बैक पर सेमी-ट्रांसपेरेंट डिजाइन दिया जाएगा, जिसमें बैटरी पैर्टन देखने को मिलता है।
बैटरी के अलावा, कंपनी फोन में 320W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दे सकती है। आपकी जानकारी के लिए बता दें, कंपनी मार्केट में 240W फास्ट चार्जिंग वाले फोन लेकर आ चुकी है। इससे पहले कंपनी ने Realme GT 3 को साल 2023 में 240W फास्ट चार्जिंग के साथ पेश किया था।