comscore

Realme GT 8 Pro फोन 200MP कैमरा के साथ भारत में लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां

Realme GT 8 Pro स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो गया है। इस स्मार्टफोन में 200MP प्राइमरी कैमरा मिलता है। वहीं, फोन की बैटरी 7000mAh की है, जिसके साथ 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।

Published By: Manisha | Published: Nov 20, 2025, 01:03 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Realme GT 8 Pro स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो गया है। यह कंपनी का लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन है। फीचर्स की बात करें, तो इस फोन में 144Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले मिलता है। इसके अलावा, फोन Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 200MP कैमरा दिया गया है। इस फोन में आपको 7000mAh की जंबो बैटरी मिलती है। यहां जानें फोन की कीमत, उपलब्धता और फीचर्स से जुड़ी डिटेल्स। news और पढें: Realme 16 Pro Series की ऑफिशियल लॉन्च डेट का हुआ ऐलान, कैमरा से लेकर प्रोसेसर तक जानें क्या-क्या मिलेंगे फीचर्स

Realme GT 8 Pro Price in India

कंपनी ने Realme GT 8 Pro को 72,999 रुपये की कीमत में लॉन्च है। यह दाम फोन के 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट का है। वहीं, फोन के 16GB RAM + 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 78,999 रुपये है। फोन की सेल भारत में 25 नवंबर से भारत में शुरू होगी। इस फोन को आप Flipkart से खरीद सकेंगे। ऑफर की बात करें, तो बैंक कार्ड के जरिए फोन पर अलग से 5000 रुपये का ऑफर मिल रहा है। news और पढें: Year Ender 2025: Realme से लेकर Poco तक इस साल लॉन्च हुए ये 7000mAh बैटरी वाले फोन, जानें कीमत

Realme GT 8 Pro Features, Specifications

स्पेसिफिकेशन की बात करें, Realme GT 8 Pro फोन में 6.7 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 144Hz का है। वहीं, रेजलूशन 2K पिक्सल है। इस डिस्प्ले में 7000 Nits तक की मैक्स ब्राइटनेस मिलती है। इसके अलावा, फोन 3nm octa core Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर से लैस है। इसके साथ कंपनी ने फोन में Hyper Vision+ AI चिप भी दी है। इस फोन में 16GB RAM व 512GB स्टोरेज वेरिएंट है। news और पढें: 7000mAh बैटरी और 50MP सेल्फी कैमरा के साथ Realme Narzo 90 5G भारत में लॉन्च, कीमत 16999 से शुरू, तस्वीरों में देखें First Look और Top Features

फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस सेटअप में 200MP का प्राइमरी कैमरा 120x जूम के साथ आता है। इसके साथ 50MP का सेकेंडरी कैमरा और 50MP का तीसरा कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 7000mAh की है, जिसके साथ 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। साथ ही फोन Android 16-बेस्ड Realme UI 7.0 पर काम करता है। पानी से बचाव के लिए फोन में IP69 रेटिंग मिलती है।