Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Sep 23, 2025, 04:11 PM (IST)
Realme ने इस वर्ष की शुरुआत में Realme GT 7 सीरीज को लॉन्च किया था। अब Realme GT 8 और GT 8 Pro को ग्लोबल बाजार में उतारने की तैयारी की जा रही है। हाल ही में चीन के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वीबो पर जीटी 8 सीरीज का ऑफिशियल टीजर जारी किया गया, जिससे अपकमिंग फोन की झलक देखने को मिली। इसके तुरंत बाद टिप्सटर ने जीटी 8 प्रो की फोटो शेयर की, जिसमें डिवाइस के बैकपैनल को देखा जा सकता है। और पढें: Realme GT 8 Series की लॉन्च डेट अनाउंस, इस दिन उठेगा दमदार फोन से पर्दा
गिज्मोचाइना की रिपोर्ट के अनुसार, टिप्सटर डिजिटल चैट स्टेशन द्वारा शेयर की गई तस्वीर में दिखने वाला स्मार्टफोन Realme GT 8 Pro है। इस फोन के बैक-पैनल में Square शेप का कैमरा मॉड्यूल है, जिसमें दो गोल आकार के कैमरा रिंग हैं। इनमें से Periscope Telephoto लेंस है। और पढें: 6000mAh बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग वाले Realme Narzo 80 Pro 5G को 873 EMI पर लाएं घर, Amazon का Offer
पिछली रिपोर्ट्स की मानें, तो अपकमिंग मोबाइल फोन में 50MP का प्राइमरी और 200MP का टेलीफोटो लेंस दिया जा सकता है। इस हैंडसेट में 6.78 इंच का OLED डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है। इसका रेजलूशन 2के और रिफ्रेश रेट 120Hz होगा।
रियलमी जीटी 8 प्रो में डुअल मास्टर-ग्रेड के स्पीकर, X-axis लीनियर मोटर और IP68/69 की रेटिंग दी जाने की संभावना है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में फिजिकल सिम, ई-सिम, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, एनएफसी और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे स्पेक्स भी दिए जाएंगे।
रियलमी के स्मार्टफोन को पॉपुलर बैंचमार्क वेबसाइट गीकबेंच (Geekbench) पर भी देखा गया है। लिस्टिंग के अनुसार, अपकमिंग मोबाइल फोन में क्वालकॉम का Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर और 16GB रैम दी जा सकती है। इसमें Android 16 ऑपरेटिंग सिस्टम से लैस ऑपरेटिंग सिस्टम मिल सकता है। इस डिवाइस को सिंगल कोर में 320 प्वाइंट मिले हैं।
रियलमी जीटी 8 सीरीज को अक्टूबर में लॉन्च किया जाना है। अब तक आई मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो सीरीज में आने वाले रियलमी जीटी 8 प्रो की प्री-बुकिंग भी शुरू हो गई है। लीक्स में दावा किया जा रहा है कि इस फोन की कीमत प्रीमियम सेगमेंट में रखी जाएगी, जहां इसका मुकाबला Oppo, Xiaomi और Vivo जैसी कंपनियों के फोन्स से होगा।