comscore

Realme GT 8 और Realme GT 8 Pro फोन 7000mAh बैटरी के साथ लॉन्च, जानें फीचर्स

Realme GT 8 सीरीज फाइनली लॉन्च हो गई है। इस सीरीज में Realme GT 8 और Realme GT 8 Pro स्मार्टफोन मॉडल शामिल है। यहां जानें कीमत और खूबियां।

Published By: Manisha | Published: Oct 22, 2025, 01:02 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Realme GT 8 सीरीज लॉन्च हो गई है। कंपनी ने इस सीरीज में Realme GT 8 और Realme GT 8 Pro को पेश किया है। फीचर्स की बात करें, तो इस फोन में 144Hz रिफ्रेश रेट वाल डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा, फोन प्रो मॉडल Qualcomm Snapdragon 8 Elite Gen 5 व स्टैंडर्ड मॉडल Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 7000mAh की है। प्रो मॉडल 120W फास्ट चार्जिंग व स्टैंडर्ड 100W फास्ट चार्जिंग के साथ आता है। यहां जानें फोन से जुड़ी डिटेल्स। news और पढें: Realme GT 8 Pro की बैटरी कंफर्म, 120W फास्ट चार्जिंग के साथ अगले हफ्ते मारेगा एंट्री

Realme GT 8 Series Specifications, Features

फीचर्स की बात करें, तो Realme GT 8 में 6.79 इंच का QHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसके साथ 144Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है। इस डिस्प्ले में 7000 Nits तक की ब्राइटनेस दी गई है। इसके अलावा, Realme GT 8 Pro फोन Qualcomm Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर है। वहीं, Realme GT 8 फोन Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर से लैस है। फोन में 16GB RAM व 1TB तक की स्टोरेज मिलती है। news और पढें: Realme GT 8 Series की लॉन्च डेट अनाउंस, इस दिन उठेगा दमदार फोन से पर्दा

फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। प्रो मॉडल में 50MP का प्राइमरी कैमरा, 50MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 200MP का टेलीफोटो सेंसर मिलता है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है। वहीं, स्टैंडर्ड में 50MP का प्राइमरी, 8MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 50MP का टेलीफोटो सेंसर मिलता है। फ्रंट में 16MP का कैमरा मौजूद है। फोन की बैटरी दोनों ही फोन में 7000mAh की है। वहीं, प्रो मॉडल में 120W फास्ट चार्जिंग व स्टैंर्डड में 100W फास्ट चार्जिंग है। news और पढें: 6000mAh बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग वाले Realme Narzo 80 Pro 5G को 873 EMI पर लाएं घर, Amazon का Offer

Realme GT Series Price, Availability

Realme GT 8 Pro की कीमत CNY 3,999 (लगभग 50,000 रुपये) से शुरू होती है। वहीं, दूसरी ओर Realme GT 8 की कीमत CNY 2,899 (लगभग 36,000 रुपये) से शुरू होती है। दोनों ही फोन ब्लू, व्हाइट और ग्रीन कलर ऑप्शन में आता है।