comscore

Realme GT 7 सीरीज की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म, Amazon पर होगी सेल

Realme GT 7 सीरीज की लॉन्च डेट कंफर्म हो गई है। यह फोन ग्लोबल मार्केट के साथ भारत में लॉन्च होने वाला है। यहां जानें सभी डिटेल्स।

Published By: Manisha | Published: May 08, 2025, 03:14 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Realme GT 7 सीरीज की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म हो गई है। कंपनी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और ई-कॉमर्स जाइंट Amazon पर फोन की लॉन्च डेट को रिवील कर दिया है। कंपनी इस सीरीज को “Power that never stops” टैगलाइन के साथ टीज कर रही है। कहा जा रहा है कि कंपनी इस सीरीज के तहत दो फोन Realme GT 7 और Realme GT 7T को लॉन्च कर सकती है। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स। news और पढें: Realme मचाएगा तहलका, 10,000mAh बैटरी के साथ भारत आ रहा नया फोन, BIS पर हुआ स्पॉट

कंपनी ने Realme India के अपने ऑफिशियल X हैंडल पर पोस्ट शेयर की है। इस पोस्ट में कंपनी ने Realme GT 7 सीरीज की लॉन्च डेट कंफर्म कर दी है। यह सीरीज ग्लोबल मार्केट के साथ-साथ भारत में 27 मई को लॉन्च होगी। सीरीज को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट Amazon पर भी लाइव हो चुकी है। अमेजन के जरिए भी फिलहाल, सीरीज की लॉन्च डेट को रिवील किया गया है। news और पढें: Realme P4x 5G को 988 रुपये महीना देकर लाएं घर, दोबारा नहीं मिलेगा सस्ते में खरीदने का मौका

Realme GT 7 Series

कंपनी ने फिलहाल रिवील नहीं किया है कि Realme GT 7 सीरीज के तहत कौन से फोन लॉन्च होंगे। कहा जा रहा है कि ये फोन Realme GT 7 और Realme GT 7T हो सकते हैं। अमेजन साइट के जरिए फोन से जुड़ी कुछ डिटेल्स सामने आ चुकी हैं। यह फोन दो कलर ऑप्शन में दस्तक देगा, जो कि IceSense Blue और IceSense Black होगा। इसके अलावा, अमेजन पर 12 मई को फोन की बैटरी से जुड़ी जानकारी रिवील की जाएगी।

ये कंपनी के साल 2025 के लिए फ्लैगशिप किलर स्मार्टफोन्स होंगे। इन दोनों ही फोन में कंपनी AI से जुड़े कई फीचर्स रिवील कर सकती है।

Realme GT 6 Series

Realme GT 6 Series की बात करें, तो इसे कंपनी ने पिछले साल 40,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया था। वहीं, Realme GT 6T को 30,999 रुपये की कीमत में लाया गया था। ऐसे में माना जा रहा है कि नई सीरीज के फोन इससे ज्यादा कीमत में पेश किए जा सकते हैं।