
Realme GT 7 सीरीज की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म हो गई है। कंपनी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और ई-कॉमर्स जाइंट Amazon पर फोन की लॉन्च डेट को रिवील कर दिया है। कंपनी इस सीरीज को “Power that never stops” टैगलाइन के साथ टीज कर रही है। कहा जा रहा है कि कंपनी इस सीरीज के तहत दो फोन Realme GT 7 और Realme GT 7T को लॉन्च कर सकती है। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स।
कंपनी ने Realme India के अपने ऑफिशियल X हैंडल पर पोस्ट शेयर की है। इस पोस्ट में कंपनी ने Realme GT 7 सीरीज की लॉन्च डेट कंफर्म कर दी है। यह सीरीज ग्लोबल मार्केट के साथ-साथ भारत में 27 मई को लॉन्च होगी। सीरीज को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट Amazon पर भी लाइव हो चुकी है। अमेजन के जरिए भी फिलहाल, सीरीज की लॉन्च डेट को रिवील किया गया है।
On May 27th, Paris sets the stage for the #PowerThatNeverStops.
The #realmeGT7Series arrives to elevate the flagship standard—bold in design, unrivaled in performance.
Know More:https://t.co/z8Dhu2oiAJ https://t.co/8gUF9Xdpaw#2025FlagshipKiller pic.twitter.com/8XrecVnYz5
— realme (@realmeIndia) May 8, 2025
कंपनी ने फिलहाल रिवील नहीं किया है कि Realme GT 7 सीरीज के तहत कौन से फोन लॉन्च होंगे। कहा जा रहा है कि ये फोन Realme GT 7 और Realme GT 7T हो सकते हैं। अमेजन साइट के जरिए फोन से जुड़ी कुछ डिटेल्स सामने आ चुकी हैं। यह फोन दो कलर ऑप्शन में दस्तक देगा, जो कि IceSense Blue और IceSense Black होगा। इसके अलावा, अमेजन पर 12 मई को फोन की बैटरी से जुड़ी जानकारी रिवील की जाएगी।
ये कंपनी के साल 2025 के लिए फ्लैगशिप किलर स्मार्टफोन्स होंगे। इन दोनों ही फोन में कंपनी AI से जुड़े कई फीचर्स रिवील कर सकती है।
Realme GT 6 Series की बात करें, तो इसे कंपनी ने पिछले साल 40,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया था। वहीं, Realme GT 6T को 30,999 रुपये की कीमत में लाया गया था। ऐसे में माना जा रहा है कि नई सीरीज के फोन इससे ज्यादा कीमत में पेश किए जा सकते हैं।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language