Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: May 06, 2025, 08:33 AM (IST)
Realme GT 7 सीरीज की भारत में लॉन्चिंग की घोषणा हो गई है। इस लाइनअप के तहत Realme GT 7 और Realme GT 7T को बाजार में उतारा जा सकता है। इन दोनों अपकमिंग स्मार्टफोन की प्राइसिंग डिटेल ऑनलाइन लीक हो गई है। इन हैंडसेट में मिलने वाले कुछ फीचर्स भी सामने आए हैं। और पढें: Realme Watch 5 भारत में AMOLED डिस्प्ले, BT Calling और GPS सपोर्ट के साथ लॉन्च, जानें कीमत
स्मार्टफोन कंपनी रियलमी के मुताबिक, Realme GT 7 सीरीज को जल्द भारतीय बाजार में पेश किया जाएगा। इस लाइनअप को सोशल मीडिया हैंडल पर #2025FlagshipKiller हैशटैग के साथ टीज किया जा सकता है। हालांकि, अभी तक लाइनअप में आने वाले फोन्स से जुड़ी कोई डिटेल नहीं दी गई है और न ही लॉन्च डेट की घोषणा की गई है। और पढें: 144Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले, 7000mAh बैटरी और 8GB RAM के साथ Realme P4x 5G लॉन्च, तस्वीरों में First Look के साथ देखें Top Features
The gateway to unstoppable power is unlocking. #realmeGT7Series
Step in, if you’re ready for the #PowerThatNeverStops.
Know More:https://t.co/ri6iG9Bt1ohttps://t.co/z8Dhu2oQqh#2025FlagshipKiller pic.twitter.com/yETdEEOVJw
— realme (@realmeIndia) May 5, 2025
पुरानी मीडिया रिपोर्ट्स और लीक्स की मानें, तो रियलमी जीटी 7 फोन में MediaTek Dimensity 9300 Plus चिपसेट और 12 जीबी रैम दी जा सकती है। यह फोन एंड्रॉइड 15 (Android 15) पर काम करेगा। वहीं, सीरीज के दूसरे डिवाइस जीटी 7टी में Dimensity 8400 चिप, 8 जीबी रैम और 120 वॉट फास्ट चार्जिंग की सुविधा दी जा सकती है। दोनों में डुअल सिम, वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी स्पेक्स मिलेंगे।
रियलमी की ओर से अभी तक Realme GT 7 सीरीज की कीमत से जुड़ी कोई जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन हालिया लीक्स में कहा जा रहा है कि सीरीज की कीमत 34 हजार रुपये से शुरू हो सकती है। इसके आने से शाओमी जैसे ब्रांड को जोरदार टक्कर मिलेगी।
अंत में बताते चलें कि रियलमी ने हाल ही में C-सीरीज के नए फोन Realme C75 5G को पेश किया था। इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 12,999 रुपये है। स्पेसिफिकेशन पर नजर डालें, तो स्मार्टफोन में 6.67 इंच का HD+ IPS LCD डिस्प्ले है। इसमें MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर और 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसकी बैटरी 6000mAh की है।