17 Aug, 2025 | Sunday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Realme GT 7 सीरीज जल्द भारत में होगी लॉन्च, जानें संभावित कीमत और फीचर्स

Realme GT 7 Series की भारत में लॉन्चिंग की घोषणा हो गई है। इस सीरीज में Realme GT 7 और Realme GT 7T आ सकते हैं। इन दोनों फोन के संभावित स्पेसिफिकेशन और कीमत जानने के लिए नीचे आर्टिकल पढ़ें।

Published By: Ajay Verma

Published: May 06, 2025, 08:33 AM IST

Realme GT 6

Realme GT 7 सीरीज की भारत में लॉन्चिंग की घोषणा हो गई है। इस लाइनअप के तहत Realme GT 7 और Realme GT 7T को बाजार में उतारा जा सकता है। इन दोनों अपकमिंग स्मार्टफोन की प्राइसिंग डिटेल ऑनलाइन लीक हो गई है। इन हैंडसेट में मिलने वाले कुछ फीचर्स भी सामने आए हैं।

जल्द देगी मार्केट में दस्तक

स्मार्टफोन कंपनी रियलमी के मुताबिक, Realme GT 7 सीरीज को जल्द भारतीय बाजार में पेश किया जाएगा। इस लाइनअप को सोशल मीडिया हैंडल पर #2025FlagshipKiller हैशटैग के साथ टीज किया जा सकता है। हालांकि, अभी तक लाइनअप में आने वाले फोन्स से जुड़ी कोई डिटेल नहीं दी गई है और न ही लॉन्च डेट की घोषणा की गई है।

पुरानी मीडिया रिपोर्ट्स और लीक्स की मानें, तो रियलमी जीटी 7 फोन में MediaTek Dimensity 9300 Plus चिपसेट और 12 जीबी रैम दी जा सकती है। यह फोन एंड्रॉइड 15 (Android 15) पर काम करेगा। वहीं, सीरीज के दूसरे डिवाइस जीटी 7टी में Dimensity 8400 चिप, 8 जीबी रैम और 120 वॉट फास्ट चार्जिंग की सुविधा दी जा सकती है। दोनों में डुअल सिम, वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे कनेक्टिविटी स्पेक्स मिलेंगे।

कितनी हो सकती है कीमत

रियलमी की ओर से अभी तक Realme GT 7 सीरीज की कीमत से जुड़ी कोई जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन हालिया लीक्स में कहा जा रहा है कि सीरीज की कीमत 34 हजार रुपये से शुरू हो सकती है। इसके आने से शाओमी जैसे ब्रांड को जोरदार टक्कर मिलेगी।

TRENDING NOW

हाल ही में लॉन्च किया यह फोन

अंत में बताते चलें कि रियलमी ने हाल ही में C-सीरीज के नए फोन Realme C75 5G को पेश किया था। इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 12,999 रुपये है। स्पेसिफिकेशन पर नजर डालें, तो स्मार्टफोन में 6.67 इंच का HD+ IPS LCD डिस्प्ले है। इसमें MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर और 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसकी बैटरी 6000mAh की है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language