comscore

Realme GT 7 Series भारत में लॉन्च, मिल रहे 7000mAh बैटरी जैसे फीचर्स

Realme GT 7 और Realme GT 7T स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो गए हैं। इन फोन्स में 7000mAh बैटरी जैसे दमदार फीचर्स दिए गए हैं।

Published By: Mona Dixit | Published: May 27, 2025, 03:10 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Realme GT 7 Series भारतीय बाजार में लॉन्च हो गई है। इस सीरीज के तहत कंपनी ने दो स्मार्टफोन Realme GT 7 और Realme GT 7T आए हैं। साथ ही, एक स्पेशल Dream Edition भी पेश किया है। तीनों स्मार्टफोन्स को बड़े बैटरी पैक के साथ लाया गया है। इन स्मार्टफोन्स में दमदार फीचर्स दिए गए हैं। स्मार्टफोन की बिक्री ऑफिशियल वेबसाइट के साथ-साथ अमेजन के जरिए की जाएगी। दोनों स्मार्टफोन्स की कीमत और सभी स्पेसिफिकेशन जानने के लिए नीचे पढ़ें। news और पढें: 6000mAh बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग वाले Realme Narzo 80 Pro 5G को 873 EMI पर लाएं घर, Amazon का Offer

Realme GT 7 Series Price in India

Realme GT 7 5G के 8GB RAM और 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 39,999 रुपये है। 12GB RAM और 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 42,999 रुपये है। वहीं, 12GB RAM और 512GB स्टोरेज वाले टॉप वेरिएंट को 46,999 रुपये में लाया गया है। फोन तीन कलर IceSense Blue, IceSense Black और Racing Yellow में आया है। स्मार्टफोन को पहली सेल में 34,999 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीद सकेंगे। news और पढें: Samsung Galaxy Z Fold7 5G पर 18000 रुपये से भी ज्यादा का Discount, अभी क्लेम करें Offer

Realme GT 7T की शुरुआती कीमत 34,999 रुपये है। दूसरे वेरिएंट की कीमत 37,999 रुपये और टॉप वेरिएंट को 41,999 रुपये में लाया गया है। Realme GT 7 Dream Edition में 16GB RAM और 512GB स्टोरेज दिया गया है। इसकी कीमत 49,999 रुपये है। फोन को पहली सेल में 28,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ खरीद पाएंगे। स्मार्टफोन्स की सेल 30 मई, 2025 से शुरू हो जाएगी। फोन्स को प्री-बुक किया जा सकता है।

Realme GT 7 Specs

Realme GT 7 की बात करें तो इसमें में 6.78 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजलूशन 1.5k और रिफ्रेश रेट 120Hz है। फोन में 120W फास्ट चार्जिंग वाली 7000mAh की बैटरी मिलती है। फोन में MediaTek Dimensity 9400e प्रोसेसर दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक साइड में OIS सपोर्ट के साथ 50MP का मेन कैमरा और 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए 32MP का कैमरा मिल रहा है। फोन में 12GB RAM और 512GB तक इंटरनल स्टोरेज दिया गया है।

Realme GT 7T Specs

रियलमी के इस स्मार्टफोन 7000mAh की बैटरी दी गई है। फोन 120W फास्ट चार्जिंग के सपोर्ट के साथ आता है। हैंडसेट मात्र 15 मिनट में 50 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है। इसके अलावा, इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity D8400-MAX प्रोसेसर दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक साइड में OIS सपोर्ट के साथ 50MP का मेन कैमरा और 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर दिया गया है। फोन के फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का कैमरा दिया गया है। वॉटर और डस्ट के लिए फोन में IP69 रेटिंग मिलती है।बता दें कि दोनों स्मार्टफोन्स Android 15 पर बेस्ड Realme UI 6.0 पर रन करता है। स्मार्टफोन में 6.8 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजलूशन 2800×1280, रिफ्रेश रेट 120Hz तक, पीक ब्राइटनेस 1000nits और टच सैंपलिंग रेट 360Hz है।