
Realme GT 7 सीरीज भारत में इस महीने लॉन्च होने वाली है। इस लाइनअप में Realme GT 7 और Realme GT 7T को जोड़ा गया है, जिन्हें ‘Flagship Killer Phones’ टैगलाइन के साथ सोशल मीडिया पर टीज किया जा रहा है। इन डिवाइस का फर्स्ट लुक रिवील हो चुका है। अब फोन्स में मिलनेन वाली बैटरी और उसकी फास्ट चार्जिंग से पर्दा उठा दिया गया है।
रियलमी की ओर से जारी पोस्टर को देखें तो Realme GT 7 और Realme GT 7T स्मार्टफोन को 7000mAh बैटरी के साथ बाजार में उतारा जाएगा। इन दोनों को 120 वॉट फास्ट चार्जिंग मिलेगी। इसके अलावा, स्मार्टफोन्स के अन्य फीचर्स का पता नहीं चला है।
7000mAh Battery + 120W Charging — the ultimate power combo.
Built into the #realmeGT7Series, this duo is set to redefine smartphone endurance.
Launching 27th May, 1:30 PM IST.
Know More:https://t.co/z8Dhu2oiAJhttps://t.co/4yyw2JuPlJ#2025FlagshipKiller #PowerThatNeverStops pic.twitter.com/zpKWv774HN
— realme (@realmeIndia) May 12, 2025
अब तक सामने आई लीक्स और मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रियलमी जीटी 7 में MediaTek Dimensity 9400e चिपसेट दी जा सकती है, जबकि जीटी 7टी में Dimensity 8400 प्रोसेसर मिल सकता है। दोनों में 6.78 इंच का फ्लेट OLED डिस्प्ले दिए जाने की संभावना है। इसका रेजलूशन 1.5के और रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज होगा।
फोटोग्राफी के लिए लिहाज से रियलमी जीटी 7 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है। इसमें 50MP का मेन, 8MP का अल्ट्रा वाइड और 50MP का टेलीफोटो लेंस मौजूद होगा। वहीं, जीटी 7टी में 50MP+8MP कैमरा सेटअप दिया जा सकता है।
बेहतर कनेक्टिविटी के लिए कंपनी दोनों स्मार्टफोन में डुअल सिम कार्ड स्लॉट, वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे स्पेक्स दे सकती है। इनमें फेस अनलॉक के साथ फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलेगा।
रियलमी जीटी 7 सीरीज को 27 मई 2025 को लॉन्च किया जाएगा। इस लाइनअप की कीमत 35 हजार रुपये से शुरू हो सकती है। इसके बाजार में आने से शाओमी, ओप्पो और वनप्लस जैसी कंपनियों के फोन्स को टक्कर मिलेगी।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language