Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Mar 29, 2024, 10:39 AM (IST)
Representative image
Realme GT 6 स्मार्टफोन को चीन, भारत और ग्लोबल मार्केट में लॉन्च होने के लिए तैयारी है। अभी कंपनी ने स्मार्टफोन की लॉन्च डेट अनाउंस नहीं है। लॉन्चिंग से पहले स्मार्टफोन के खास स्पेसिफिकेशन लीक हो गए हैं। हाल में इस स्मार्टफोन को FCC डेटाबेस मं स्पॉट किया गया है। इससे फोन के खास स्पेसिफिकेशन सामने आ गए हैं। साथ ही, मॉडल नंबर भी पता चल गया है। इससे पहले Indonesia Telecom लिस्टिंग के जरिए फोन का नाम सामने आ गया है। आइये, रियलमी के इस अपकमिंग स्मार्टफोन की लॉन्चिंग डिटेल और खास स्पेसिफिकेशन के बारे में डिटेल में जानते हैं। और पढें: Realme GT 8 Series की लॉन्च डेट अनाउंस, इस दिन उठेगा दमदार फोन से पर्दा
Mysmartprice की लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, FCC डेटाबेस में खुलासा हुआ है कि इस स्मार्टफोन को डुअल सिम कार्ड स्लॉट और 5G सपोर्ट के साथ लाया जाएगा। Realme GT 6 स्मार्टफोन में n5, n7, n38, n41 और n66 SA बैंड्स मिलेगा। इसके अलावा, कनेक्टिविटी ऑप्शन में डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ, GPS, GLONASS, BDS, Galileo, SBAS और NFC जैसे ऑप्शन्स मिलेंगे। और पढें: 6000mAh बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग वाले Realme Narzo 80 Pro 5G को 873 EMI पर लाएं घर, Amazon का Offer
लिस्टिंग में कन्फर्म हो गया है कि Realme GT 6 स्मार्टफोन Android 14 बेस्ड Realme UI 5.0 पर रन करेगा। स्मार्टफोन का साइज 162 x 75.1 x 8.6 mm और वजन 199 ग्राम होगा।
डेटाबेस के मुताबिक, स्मार्टफोन डुअल सेल बैटरी के साथ आएगा। बैटरी कैपेसिटी 2,680mAh और टिपिकल वेल्यू 2,750mAh होगी। इसका मतलब है कि रियलमी के इस अपकमिंग स्मार्टफोन में 5,500mAh की बैटरी मिलती है।
इसके अलावा, Realme GT 6 स्मार्टफोन SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकता है। डेटाबेस में अन्य कोई स्पेसिफिकेशन का खुलासा नहीं हुआ है।
इससे पहले geekbench लिस्टिंग में पता चला है कि स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर के साथ आ सकता है। लिस्टिंग के अनुसार, फोन में 16GB तक RAM मिलेगा। फोन 50MP प्राइमरी कैमरे से लैस हो सकता है।
उम्मीद है कि कंपनी जल्द स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन और लॉन्चिंग डेट आदि के संबंध में अन्य जानकारियां दे सकती है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस फोन को BIS सर्टिफिकेशन पर भी स्पॉट किया जा चुका है। इसका मतलब है कि स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में भी जल्द लॉन्च किया जाएगा।