Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Jun 23, 2024, 02:08 PM (IST)
Realme C61 स्मार्टफोन की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म हो गई है। इससे पहले कंपनी ने हाल ही में अपने फ्लैगशिप फोन Realme GT 6 को भारत में लॉन्च किया था। वहीं, अब कंपनी इस बजट फोन को भारत में लेकर आ रही है। आज रविवार को फोन की लॉन्च डेट भी कंफर्म कर दी गई है। यह फोन खरीद के लिए Flipkart ई-कॉमर्स वेबसाइट पर उपलब्ध होगा। फोन को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट फ्लिपकार्ट पर लाइव कर दी गई है। फ्लिपकार्ट के जरिए फोन की लॉन्च डेट, डिजाइन व फीचर्स डिटेल्स रिवील कर दी गई है। और पढें: Realme GT 8 Series की लॉन्च डेट अनाउंस, इस दिन उठेगा दमदार फोन से पर्दा
Flipkart पर Realme C61 स्मार्टफोन को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट लाइव हो गई है। इस साइट के जरिए फोन की लॉन्च डेट रिवील कर दी गई है। यह फोन भारत में 28 जून को लॉन्च किया जाएगा। फ्लिपकार्ट लिस्टिंग के जरिए फोन की लॉन्च डेट के साथ-साथ कई खूबियां भी रिवील कर दी गई है। यह फोन “integrated metallic frame” के साथ दस्तक देगा, जो कि इसे मजबूती प्रोवाइड करेगा। फोन के रियर पैनल पर डुअल कैमरा और फ्लैश को जगह दी गई है। इन सब के अलावा, फोन से जुड़ी अन्य डिटेल्स सामने नहीं आई है। और पढें: दिवाली सेल में 2000 रुपये सस्ता हुआ Vivo फोन, मिलेंगे 50MP कैमरा और 5500mAh बैटरी जैसे धाकड़ फीचर
Realme C61 फोन लीक्स का हिस्सा बन चुका है। लीक के जरिए फोन के कई फीचर्स सामने आ चुके हैं। लीक की मानें, तो यह फोन HD+ डिस्प्ले के साथ दस्तक देगा। डिस्प्ले का रेजलूशन 1600×720 पिक्सल दिया गया है। इसके अलावा, यह फोन UNISOC Speedtrum T612 प्रोसेसर से लैस होगा। साथ ही यह फोन Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा।
फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा, जिसके साथ एक AI लेंस मौजूद होगा। इस फोन को आप बारिश की बूंदों में भी इस्तेमाल कर सकेंगे, जिसमें Rain Smart Touch टेक्नोलॉजी मौजूद होगी।
इसमें 5000mAh की बैटरी दी जा सकती है, जिसके साथ 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। कहा जा रहा है कि कंपनी इस फोन को 10 हजार से कम की कीमत में पेश कर सकती है। फोन के सभी फीचर्स व कीमत 28 जून को ऑफिशियली सामने आ जाएंगे।