01 Sep, 2025 | Monday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Realme C61 की लॉन्च डेट कंफर्म, Flipkart पर हुआ लिस्ट

Realme C61 फोन की लॉन्च डेट कंफर्म हो गई है। यह कंपनी का बजट फोन होगा, जो कि मजबूत बिल्ट के साथ दस्तक देगा। यहां जानें भारत में कब आ रहा है यह बजट फोन।

Published By: Manisha

Published: Jun 23, 2024, 02:08 PM IST

Microsoft - 2024-06-23T140812.322

Story Highlights

  • Realme C61 की लॉन्च डेट कंफर्म
  • स्टिल की तरह मजबूत होगा फोन
  • बारिश की बूंदो में कर सकेंगे इस्तेमाल

Realme C61 स्मार्टफोन की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म हो गई है। इससे पहले कंपनी ने हाल ही में अपने फ्लैगशिप फोन Realme GT 6 को भारत में लॉन्च किया था। वहीं, अब कंपनी इस बजट फोन को भारत में लेकर आ रही है। आज रविवार को फोन की लॉन्च डेट भी कंफर्म कर दी गई है। यह फोन खरीद के लिए Flipkart ई-कॉमर्स वेबसाइट पर उपलब्ध होगा। फोन को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट फ्लिपकार्ट पर लाइव कर दी गई है। फ्लिपकार्ट के जरिए फोन की लॉन्च डेट, डिजाइन व फीचर्स डिटेल्स रिवील कर दी गई है।

Flipkart पर Realme C61 स्मार्टफोन को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट लाइव हो गई है। इस साइट के जरिए फोन की लॉन्च डेट रिवील कर दी गई है। यह फोन भारत में 28 जून को लॉन्च किया जाएगा। फ्लिपकार्ट लिस्टिंग के जरिए फोन की लॉन्च डेट के साथ-साथ कई खूबियां भी रिवील कर दी गई है। यह फोन “integrated metallic frame” के साथ दस्तक देगा, जो कि इसे मजबूती प्रोवाइड करेगा। फोन के रियर पैनल पर डुअल कैमरा और फ्लैश को जगह दी गई है। इन सब के अलावा, फोन से जुड़ी अन्य डिटेल्स सामने नहीं आई है।

Realme C61 Specifications (Expected)

Realme C61 फोन लीक्स का हिस्सा बन चुका है। लीक के जरिए फोन के कई फीचर्स सामने आ चुके हैं। लीक की मानें, तो यह फोन HD+ डिस्प्ले के साथ दस्तक देगा। डिस्प्ले का रेजलूशन 1600×720 पिक्सल दिया गया है। इसके अलावा, यह फोन UNISOC Speedtrum T612 प्रोसेसर से लैस होगा। साथ ही यह फोन Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा।

फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा, जिसके साथ एक AI लेंस मौजूद होगा। इस फोन को आप बारिश की बूंदों में भी इस्तेमाल कर सकेंगे, जिसमें Rain Smart Touch टेक्नोलॉजी मौजूद होगी।

TRENDING NOW

इसमें 5000mAh की बैटरी दी जा सकती है, जिसके साथ 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। कहा जा रहा है कि कंपनी इस फोन को 10 हजार से कम की कीमत में पेश कर सकती है। फोन के सभी फीचर्स व कीमत 28 जून को ऑफिशियली सामने आ जाएंगे।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language