04 Sep, 2025 | Thursday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

भारत में इस दिन लॉन्च होगा Realme C55, 64MP कैमरे के साथ मिलेंगे कई धांसू फीचर्स

Realme C55 स्मार्टफोन को इंडोनेशिया में लॉन्च किया जा चुका है। इसमें 64MP डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। फोन कई वेरिएंट में आएगा।

Published By: Mona Dixit

Published: Mar 14, 2023, 12:51 PM IST

Realme C55 Price and Features

Story Highlights

  • Realme C55 फोन में 8GB तक RAM दी जाएगी।
  • स्मार्टफोन अगले हफ्ते भारतीय बाजार में लॉन्च होगा।
  • हैंडसेट में 5000mAh की दमदार बैटरी मिलेगी।

Realme C55 की लॉन्च डेट आ गई है। रियलमी सी सीरज के इस स्मार्टफोन को मार्च की शुरुआत में इंडोनेशिया में लॉन्च किया जा चुका है। अब यह भारत में एंट्री के लिए तैयार है। कंपनी ने स्मार्टफोन का माइक्रो पेज Realme India की ऑफिशियल वेबसाइट पर लाइव कर दिया है। साथ ही, रियलमी ने CEO Madhav Sheth ने भी ट्वीट करके फोन की लॉन्च डेट अनाउंस की है। लॉन्चिंग से पहले ही Realme C55 के खास स्पेसिफिकेशन और भारतीय कीमत सामने आ गई है। आइये, इसके बारे में डिटेल में जानते हैं।

Realme C55 India launch Date

Realme India के लाइव हुए पेज के अनुसार, Realme C55 को भारतीय बाजार में 21 मार्च, 2023 को दोपहर 12:30 बजे लॉन्च किया जाएगा। पेज पर एक Notify Me बटन भी दिया गया है। अगर आप इस पर क्लिक करके सब्सक्राइबर करते हैं तो फोन लॉन्च होते है आपके पास नोटिफिकेशन आ जाएगा। पेज पर फोन का बैक साइड और कैमरा डिटेल दी गई है।

वहीं, Madhav Sheth ने अपने ऑफिशियल Twitter हैंडल से ट्वीट भी किया है। इसमें भी फोन की लॉन्च डेट बताई गई है।

फोन के स्पेसिफिकेशन

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो फोन में 6.52 इंच का Full HD+ डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 90Hz, पीक ब्राइटनेस 680nits औक टच सैंपलिंग रेट 180Hz है। फोन में octa-core MediaTek Helio G88 प्रोसेसर और 8GB तक RAM मिलेगी।

इसके अलावा, डिवाइस 256GB तक इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। स्मार्टफोन Android 13 पर बेस्ड Realme UI 4.0 पर रन करता है।

कैसा होगा कैमरा सेटअप?

फोन डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा। इसमें 64MP का मेन कैमरा और 2MP का डेप्थ सेंसर लगा होगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

हैंडेट में 33W SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट वाली 5000mAh की बैटरी मिलेगी। चार्जिंग के लिए डिवाइस USB Type-C पोर्ट के साथ आएगा। इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाएगा। डिवाइस Sunshower और Rainy Night कलर ऑप्शन में आएगा।

TRENDING NOW

फोन की कीमत

कीमत की बात करें तो Realme C55 को इंडोनेशिया में Rp 2,499,000 (लगभग 13,300 रुपये) की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। भारत में फोन को इससे कम कीमत में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Mona Dixit

Select Language