Written By Manisha
Edited By: Manisha | Published By: Manisha | Published: Dec 24, 2025, 09:12 PM (IST)
Realme 16 Pro+ 5G फोन की कीमत लॉन्च से पहले ऑनलाइन लीक हो गई है। यह फोन 6 जनवरी 2026 को भारत में लॉन्च होने वाला है। ध्यान देने वाली बात यह है कि फोन की कीमत जो ऑनलाइन लीक हुई है, वो फोन के बॉक्स से ली गई है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि कंपनी इस फोन को और भी कम कीमत में पेश कर सकती है। आपको बता दें, 6 जनवरी को Realme 16 Pro सीरीज दस्तक देने वाली है। इस सीरीज में Realme 16 Pro+ 5G और Realme 16 Pro 5G फोन शामिल होंगे। यहां जानें डिटेल्स। और पढें: Realme Pad 3 की लॉन्च डेट अनाउंस, नए साल में दमदार फीचर्स के साथ देगा दस्तक
टिप्स्टर Paras Guglani ने अपने X हैंडल पर Realme 16 Pro+ 5G फोन की कीमत लीक की है। लीक के मुताबिक, कंपनी इस फोन को 43,999 रुपये में पेश करेगी। इस पोस्ट में फोन के बॉक्स की तस्वीर देखी जा सकती है, जिस पर कीमत 43,999 रुपये लिस्ट है। हालांकि, कंपनी हमेशा फोन को MRP से कम कीमत में लाती है। ऐसे में माना जा रहा है कि इस फोन की कीमत और भी कम हो सकती है। और पढें: Realme के 50MP सेल्फी कैमरा वाले फोन की पहली सेल आज, डिस्काउंट के साथ मिलेगी सस्ती EMI
Who are asking for it! Here you go!!
और पढें: Realme Narzo 90x 5G फोन की भारत में पहली सेल, जानिए कीमत और ऑफर्स
Realme 16 Pro+ box price image!
Small correction! 43,999/- #Realme https://t.co/rUXquth8TE pic.twitter.com/9XDgfOVEBu
— Paras Guglani (@passionategeekz) December 24, 2025
रिटेल बॉक्स में फोन का डायमेंशन भी देखा जा सकता है। यह फोन 162.5×76.3×8.5mm डायमेंशन के साथ मार्केट में दस्तक दे सकता है। वहीं, फोन का वजन 203 ग्राम का होगा।
जैसे कि हमने बताया यह फोन भारत में 6 जनवरी 2026 को दोपहर 12 बजे लॉन्च होने वाला है। फोन की सेल Flipkart और Realme पर उपलब्ध होगी। फ्लिपकार्ट पर फोन को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट लाइल हो चुकी है। साइट के जरिए फोन के फीचर्स कंफर्म हो चुके हैं। यह फोन LumaColor पावर्ड 200MP Portrait Master प्राइमरी कैमरे से लैस होने वाला है। रियलमी ने इस फोन के लिए जापानी डिजाइनर Naoto Fukasawa के साथ कॉलेब किया है।
Realme 16 Pro+ 5G में कंपनी नया ‘Urban Wild’ डिजाइन देने वाली है। साथ ही भारत में इस फोन को कंपनी Master Gold और Master Grey कलर ऑप्शन में पेश करने वाली है। इसके अलावा, फोन में इंडिया एक्सक्लूसिव Camellia Pink और Orchid Purple कलर ऑप्शन पेश किया जाने वाला है। साथ ही फोन Snapdragon चिप से लैस होगा। फिलहाल कंपनी ने चिप के नाम को रिवील नहीं किया है। हालांकि, यह रिवील किया गया है कि इस फोन की चिप Snapdragon 7 Gen 4 चिप से तगड़ी होने वाली है।