comscore

144Hz AMOLED डिस्प्ले, 7000mAh बैटरी और 200MP कैमरा के साथ 6 जनवरी 2026 को लॉन्च होगा ये फोन

Realme 16 Pro 5G भारत में 6 जनवरी 2026 को लॉन्च होने जा रहा है। इसमें 144Hz AMOLED डिस्प्ले, 7000mAh की बड़ी बैटरी और 200MP कैमरा मिलेगा। आइए जानते हैं...

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Dec 26, 2025, 09:45 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Realme अपनी नई Realme 16 Pro सीरीज को भारत में 6 जनवरी 2026 को लॉन्च करने जा रही है। इस सीरीज में दो स्मार्टफोन शामिल होंगे, Realme 16 Pro+ 5G और Realme 16 Pro 5G, लॉन्च से पहले कंपनी ने Realme 16 Pro 5G से जुड़ी कई अहम जानकारियां कन्फर्म कर दी हैं, जिससे यूजर्स की एक्साइटमेंट और भी बढ़ गई है। यह स्मार्टफोन दमदार परफॉर्मेंस, बड़ी बैटरी और शानदार डिस्प्ले के साथ मिड-रेंज सेगमेंट में आएगा। दोनों फोन भारत में Flipkart और Realme India की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। news और पढें: लॉन्च से पहले Realme 16 Pro+ 5G की भारतीय कीमत लीक, 200MP कैमरा के साथ 6 जनवरी को देगा दस्तक

प्रोसेसर और परफॉर्मेंस

Realme ने पुष्टि की है कि Realme 16 Pro 5G में MediaTek Dimensity 7300-Max 5G chipset दिया जाएगा, जो Dimensity 7000 सीरीज का हिस्सा है। कंपनी के मुताबिक इस फोन ने AnTuTu benchmark पर 9,70,000 से ज्यादा स्कोर किया है, ज्यादा गर्म होने से बचाने के लिए इसमें AirFlow Vapour Chamber (VC) कूलिंग सिस्टम दिया जाएगा। सॉफ्टवेयर की बात करें तो यह फोन Android 16 आधारित Realme UI 7.0 पर काम करेगा, जिसमें लेटेस्ट फीचर्स और स्मूथ यूजर एक्सपीरियंस मिलने की उम्मीद है। news और पढें: Realme 16 Pro Series की ऑफिशियल लॉन्च डेट का हुआ ऐलान, कैमरा से लेकर प्रोसेसर तक जानें क्या-क्या मिलेंगे फीचर्स

बैटरी और डिस्प्ले

इसमें कंपनी ने 7000mAh की Titan Battery दी है, इसके साथ एक खास AI Long-life Battery Chip भी मिलेगा। फोन में Super Power Saving Mode और Bypass Charging जैसे स्मार्ट फीचर्स भी दिए जाएंगे। वहीं डिस्प्ले की बात करें तो इसमें AMOLED पैनल मिलेगा, जो 144Hz रिफ्रेश रेट, 1.5K रेजोल्यूशन, 6500 निट्स पीक ब्राइटनेस और 1.07 बिलियन कलर्स को सपोर्ट करेगा। साथ ही इसमें Realme के Next AI Tools भी देखने को मिलेंगे। news और पढें: लॉन्च से पहले Realme 16 Pro+ 5G की स्टोरेज हुई लीक, जानिए यहां

कैमरा, डिजाइन और कलर ऑप्शंस

कैमरा और डिजाइन के मामले में भी यह फोन प्रीमियम फील देगा। Realme 16 Pro 5G में 200 मेगापिक्सल का LumaColor Image-tuned कैमरा सिस्टम मिलेगा, जो Realme 16 Pro+ 5G जैसा ही होगा। यह स्मार्टफोन 4K वीडियो रिकॉर्डिंग को भी सपोर्ट करेगा। डिजाइन के लिए Realme ने मशहूर जापानी डिजाइनर Naoto Fukasawa के साथ मिलकर काम किया है। पूरी सीरीज में नया ‘Urban Wild’ डिजाइन देखने को मिलेगा। कलर ऑप्शन्स की बात करें तो फोन Master Gold, Master Grey और भारत के लिए खास Camellia Pink व Orchid Purple कलर्स में उपलब्ध होगा।