Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Sep 02, 2025, 12:41 PM (IST)
Realme 15T launched: स्मार्टफोन मेकर कंपनी रियलमी ने भारत में नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। यह रियलमी 15टी है, जो 15 सीरीज का हिस्सा है। इसमें एप्पल के डायनामिक आइलैंड की तरह काम करने वाला Mini Capsule मिलता है। इसमें एचडी स्क्रीन के साथ 256GB तक की स्टोरेज दी गई है। सेल्फी के लिए फ्रंट में 50MP का कैमरा दिया गया है। इसकी बैटरी 7000mAh की है, जो सिंगल चार्ज में 24 घंटे से ज्यादा बैकअप देती है। और पढें: Realme GT 8 Series की लॉन्च डेट अनाउंस, इस दिन उठेगा दमदार फोन से पर्दा
रियलमी 15टी में 6.57 इंच का AMOLED डिस्प्ले है। इसकी पीक ब्राइटनेस 4000 निट्स और रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसको 2,160Hz PWM dimming और 10-बिट कलर का सपोर्ट दिया गया है। इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 93 प्रतिशत है। इसमें MediaTek Dimensity 6400 Max प्रोसेसर, 12GB रैम और 256GB स्टोरेज मिलती है। इसके साथ Android 15 बेस्ड Realme UI 6.0 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है। और पढें: 6000mAh बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग वाले Realme Narzo 80 Pro 5G को 873 EMI पर लाएं घर, Amazon का Offer
फोटो क्लिक करने के लिए रियलमी के इस स्मार्टफोन में 50MP का रियर कैमरा दिया गया है। इसके जरिए 4के वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 50MP का कैमरा दिया गया है।
यह 5जी स्मार्टफोन 7000mAh की बड़ी बैटरी के साथ आता है। कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी फुल चार्ज में 25.3 घंटे का वीडियो, 128.4 घंटे का ऑडियो और 13 घंटे का गेमिंग बैकअप टाइम प्रदान करती है। पानी से बचाव के लिए फोन को IP69 की रेटिंग दी गई है। साथ ही, Mini Capsule फीचर भी मिलता है, जो Apple के Dynamic Island फीचर की तरह काम करता है।
रियलमी 15टी स्मार्टफोन को तीन शानदार कलर Flowing Silver, Silk Blue और Suit Titanium में लाया गया है। इसके साथ डिवाइस को तीन स्टोरेज ऑप्शन में 8GB+128GB, 8GB+256GB व 12GB+256GB में पेश किया गया है। इनकी कीमतें क्रमश: 20,999 रुपये, 22,999 रुपये और 24,999 रुपये रखी गई है। इसकी प्रीबुकिंग आज यानी 2 सिंतबर से शुरू हो गई है। इसे शॉपिंग वेबसाइट Flipkart और आधिकारिक वेबसाइट से प्री-बुक किया जा सकेगा।