comscore

Realme कंपनी तोड़ेगी रिकॉर्ड, ला रही 15000mAh बैटरी वाला फोन! 50 घंटे लगातार देख सकेंगे वीडियो

Realme कंपनी 15000mAh बैटरी वाला फोन लेकर आ सकती है। यह फोन 27 अगस्त को पेश किया जा सकता है। यहां जानें डिटेल्स।

Published By: Manisha | Published: Aug 24, 2025, 11:41 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Realme कंपनी ने हाल ही में कंफर्म किया था कि वह मार्केट में जल्द ही 10,000mAh से बड़ी बैटरी वाला फोन लेकर आने वाली है। कंपनी ने इसकी डेट भी कंफर्म कर दी थी। यह फोन 27 अगस्त 2025 को पेश किया जाने वाला है। इससे पहले कंपनी इस फोन से जुड़ी डिटेल्स टीज कर रही है। इसी बीच गलती से कंपनी ने गलती से एक टीजर पोस्टर के जरिए फोन की बैटरी क्षमता रिवील कर दी थी। इस पोस्टर की मानें, तो कंपनी का अपकमिंग स्मार्टफोन 15000mAh बैटरी के साथ दस्तक देने वाला है। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स। news और पढें: Realme P4X 5G की भारत में लॉन्चिंग कंफर्म, VC Cooling के साथ जल्द देगा दस्तक

Realme Global अपने ऑफिशियल X हैंडल के जरिए अपकमिंग फोन की डिटेल्स टीज कर रही है। यह फोन 27 अगस्त को रिवील किया जाएगा। अभी तक कंपनी ने यही रिवील किया था कि यह 10,000mAh से बड़ी बैटरी वाला फोन होगा। इसी के साथ फोन की बैटरी से जुड़ी कई डिटेल्स एक्स हैंडल पर टीज की जा रही है। जैसे यह फोन सिंगल चर्ज पर 18.75 घंटे की वीडियो शूटिंग करने में सक्षम है। news और पढें: Realme GT 7 Pro को 44,999 रुपये में लाएं घर, चूक न जाएं Flipkart का Offer


यह फोन सिंगल चार्ज पर 5.18 दिन इस्तेमाल किया जा सकता है।


इसी दौरान कंपनी ने एक अन्य पोस्टर के जरिए यह तस्वीर शेयर की है, जिसमें फोन के बैक पर 15,000mAh बैटरी क्षमता देखी जा सकती है। इस तस्वीर से अटकलें लगाई जा सकती है कि रियलमी का आने वाला जंबो बैटरी वाला फोन 15000mAh बैटरी के साथ आ सकता है।

Realme concept phone

कहा जा रहा है कि यह कंपनी का Concept फोन हो सकता है, जिसे खरीद के लिए उपलब्ध नहीं कराया जाएगा। 15000mAh बैटरी की बात करें, तो अभी तक इतनी बड़ी बैटरी सिर्फ रग्ड स्मार्टफोन्स में आती थी। यह रग्ड स्मार्टफोन आमतौर पर समान्य स्मार्टफोन की तुलना में काफी मोटे होते हैं, क्योंकि इनमें बड़ी बैटरी दी जाती है। हालांकि, रियलमी की बात करें, तो टीजर पोस्टर में यह फोन देखने में बिल्कुल मोटा नहीं लग रहा है। कंपनी का 10,000mAh बैटरी से बड़ा स्मार्टफोन 27 अगस्त को पेश किया जाने वाला है।