
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Aug 24, 2025, 11:41 AM (IST)
Realme कंपनी ने हाल ही में कंफर्म किया था कि वह मार्केट में जल्द ही 10,000mAh से बड़ी बैटरी वाला फोन लेकर आने वाली है। कंपनी ने इसकी डेट भी कंफर्म कर दी थी। यह फोन 27 अगस्त 2025 को पेश किया जाने वाला है। इससे पहले कंपनी इस फोन से जुड़ी डिटेल्स टीज कर रही है। इसी बीच गलती से कंपनी ने गलती से एक टीजर पोस्टर के जरिए फोन की बैटरी क्षमता रिवील कर दी थी। इस पोस्टर की मानें, तो कंपनी का अपकमिंग स्मार्टफोन 15000mAh बैटरी के साथ दस्तक देने वाला है। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स। और पढें: Realme GT 8 Series की लॉन्च डेट अनाउंस, इस दिन उठेगा दमदार फोन से पर्दा
Realme Global अपने ऑफिशियल X हैंडल के जरिए अपकमिंग फोन की डिटेल्स टीज कर रही है। यह फोन 27 अगस्त को रिवील किया जाएगा। अभी तक कंपनी ने यही रिवील किया था कि यह 10,000mAh से बड़ी बैटरी वाला फोन होगा। इसी के साथ फोन की बैटरी से जुड़ी कई डिटेल्स एक्स हैंडल पर टीज की जा रही है। जैसे यह फोन सिंगल चर्ज पर 18.75 घंटे की वीडियो शूटिंग करने में सक्षम है। और पढें: 6000mAh बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग वाले Realme Narzo 80 Pro 5G को 873 EMI पर लाएं घर, Amazon का Offer
realme 1x000mAh
Up to 18.75 hours of video shooting on a single charge.
Enjoy every moment from start to encore.
Feel the beat, capture it all.
Free to be “in the moment”. pic.twitter.com/TF1QECmDp5— realme Global (@realmeglobal) August 23, 2025
यह फोन सिंगल चार्ज पर 5.18 दिन इस्तेमाल किया जा सकता है।
realme 1x000mAh
Up to 5.18 days’ use on a single charge.
Your power bank is not invited.
Travel light, live freely. pic.twitter.com/CLfJhCIkET— realme Global (@realmeglobal) August 22, 2025
इसी दौरान कंपनी ने एक अन्य पोस्टर के जरिए यह तस्वीर शेयर की है, जिसमें फोन के बैक पर 15,000mAh बैटरी क्षमता देखी जा सकती है। इस तस्वीर से अटकलें लगाई जा सकती है कि रियलमी का आने वाला जंबो बैटरी वाला फोन 15000mAh बैटरी के साथ आ सकता है।
कहा जा रहा है कि यह कंपनी का Concept फोन हो सकता है, जिसे खरीद के लिए उपलब्ध नहीं कराया जाएगा। 15000mAh बैटरी की बात करें, तो अभी तक इतनी बड़ी बैटरी सिर्फ रग्ड स्मार्टफोन्स में आती थी। यह रग्ड स्मार्टफोन आमतौर पर समान्य स्मार्टफोन की तुलना में काफी मोटे होते हैं, क्योंकि इनमें बड़ी बैटरी दी जाती है। हालांकि, रियलमी की बात करें, तो टीजर पोस्टर में यह फोन देखने में बिल्कुल मोटा नहीं लग रहा है। कंपनी का 10,000mAh बैटरी से बड़ा स्मार्टफोन 27 अगस्त को पेश किया जाने वाला है।