
Realme 15 Pro 5G को भारत में लॉन्च करने की तैयारी चल रही है। इस बीच अपकमिंग स्मार्टफोन के फीचर लीक हो चुके हैं। इसकी कीमत सामने आ चुकी है। अब डिवाइस के रेंडर सामने आए हैं। इससे फोन का डिजाइन रिवील हुआ है। इसके साथ ही प्रोसेसर का भी पता चला है। आइए जानते हैं…
91मोबाइल की एक रिपोर्ट के अनुसार, Realme 15 Pro 5G के रेंडर को देखने से पता चला है कि इस फोन का डिजाइन रियलमी 14 प्रो से अलग है। फोन को सिल्वर फिनिश दी गई है, जिसे Flowing Silver नाम दिया जा सकता है। स्मूथ फंक्शनिंग के लिए हैंडसेट में AI फीचर्स भी मिल सकते हैं।
बैक-पैनल को देखें, तो रियलमी 15 प्रो 5जी में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें दो कैमरा रिंग एक सीध में प्लेस किए गए हैं। इनके बगल में LED फ्लैश लाइट मौजूद है। कयास लगाएं जा रहे हैं कि इनमें से एक 50MP का लेंस हो सकता है।
अब फ्रंट पैनल की बात करें, तो डिवाइस में पंच-होल कटआउट मिलता है। इसका डिस्प्ले फ्लैट है और बेजल पतले हैं। इसके लेफ्ट साइड में वॉल्यूम और पावर बटन दिया गया है। हालांकि, इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं दिख रहा है। ऐसे में कहा जा सकता है कि फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया जा सकता है।
पिछली लीक्स की मानें, तो Realme 15 Pro 5G में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले दिया जा सकता है। फोन में MediaTek Dimensity 7300 या फिर Snapdragon 7 Gen 1 चिपसेट मिल सकती है। इसके अलावा, हैंडसेट में 50MP का कैमरा और 6,000mAh की बड़ी बैटरी दी जाने की संभावना है। इसे फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिल सकता है।
यह 5जी स्मार्टफोन Android 15 से लैस ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। सीमलेस कनेक्टिविटी के लिए फोन में डुअल सिम कार्ड स्लॉट के साथ-साथ वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, ऑडियो जैक और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे स्पेक्स दिए जा सकते हैं।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language