comscore

Realme 15 Pro 5G के लॉन्च से पहले सामने आई फोटो, देखने को मिला फर्स्ट लुक

Realme 15 Pro 5G के लॉन्च से पहले रेंडर यानी फोटो सामने आ गई है। इस तस्वीर में स्मार्टफोन के डिजाइन को देखा जा सकता है। इससे पहले फोन के फीचर्स लीक हुए थे।

Published By: Ajay Verma | Published: Jul 08, 2025, 10:50 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Realme 15 Pro 5G को भारत में लॉन्च करने की तैयारी चल रही है। इस बीच अपकमिंग स्मार्टफोन के फीचर लीक हो चुके हैं। इसकी कीमत सामने आ चुकी है। अब डिवाइस के रेंडर सामने आए हैं। इससे फोन का डिजाइन रिवील हुआ है। इसके साथ ही प्रोसेसर का भी पता चला है। आइए जानते हैं… news और पढें: 6000mAh बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग वाले Realme Narzo 80 Pro 5G को 873 EMI पर लाएं घर, Amazon का Offer

91मोबाइल की एक रिपोर्ट के अनुसार, Realme 15 Pro 5G के रेंडर को देखने से पता चला है कि इस फोन का डिजाइन रियलमी 14 प्रो से अलग है। फोन को सिल्वर फिनिश दी गई है, जिसे Flowing Silver नाम दिया जा सकता है। स्मूथ फंक्शनिंग के लिए हैंडसेट में AI फीचर्स भी मिल सकते हैं। news और पढें: Realme GT 8 Series सीरीज की लॉन्च डेट कंफर्म, दमदार फीचर्स के साथ अगले हफ्ते लेगी एंट्री

91mobiles

मिलेगा डुअल रियर कैमरा सेटअप

बैक-पैनल को देखें, तो रियलमी 15 प्रो 5जी में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें दो कैमरा रिंग एक सीध में प्लेस किए गए हैं। इनके बगल में LED फ्लैश लाइट मौजूद है। कयास लगाएं जा रहे हैं कि इनमें से एक 50MP का लेंस हो सकता है।

अब फ्रंट पैनल की बात करें, तो डिवाइस में पंच-होल कटआउट मिलता है। इसका डिस्प्ले फ्लैट है और बेजल पतले हैं। इसके लेफ्ट साइड में वॉल्यूम और पावर बटन दिया गया है। हालांकि, इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं दिख रहा है। ऐसे में कहा जा सकता है कि फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया जा सकता है।

संभावित स्पेसिफिकेशन

पिछली लीक्स की मानें, तो Realme 15 Pro 5G में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले दिया जा सकता है। फोन में MediaTek Dimensity 7300 या फिर Snapdragon 7 Gen 1 चिपसेट मिल सकती है। इसके अलावा, हैंडसेट में 50MP का कैमरा और 6,000mAh की बड़ी बैटरी दी जाने की संभावना है। इसे फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिल सकता है।

यह 5जी स्मार्टफोन Android 15 से लैस ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। सीमलेस कनेक्टिविटी के लिए फोन में डुअल सिम कार्ड स्लॉट के साथ-साथ वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, ऑडियो जैक और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे स्पेक्स दिए जा सकते हैं।