Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Sep 17, 2025, 10:44 AM (IST)
Realme 15T
Realme 15, Realme 15 Pro और Realme 15T को लॉन्च किया जा चुका है। खबर है कि कंपनी इस लाइनअप में नया स्मार्टफोन Realme 15 Lite 5G जोड़ने की तैयारी में लगी है। इस अपकमिंग फोन की कीमत सामने आ चुकी है। अब डिवाइस में मिलने वाले महत्वपूर्ण फीचर्स भी रिवील हो गए हैं, लेकिन रियलमी की ओर से अभी तक 15 लाइट की लॉन्चिंग को लेकर कुछ नहीं कहा गया है और न प्राइसिंग व फीचर से जुड़ी कोई डिटेल दी गई है। और पढें: Realme P3 Lite 5G फोन 6000mAh बैटरी के साथ भारत में लॉन्च, बजट में है कीमत
जीएसएम एरिना ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि रियलमी का नया स्मार्टफोन रियलमी 15 लाइट 5जी (Realme 15 Lite 5G) आने वाला है। इस स्मार्टफोन आने वाले दिनों में पेश किया जा सकता है। बेहतर फंक्शनिंग व परफॉर्मेंस के लिए फोन में MediaTek Dimensity 7300 Energy प्रोसेसर दिया जा सकता है। इस स्मार्टफोन का कैमरा 50MP का होगा। इसमें 2MP का मोनोक्रोम व फ्लिकर सेंसर दिया जाएगा। सेल्फी के लिए 16MP का कैमरा मिलने की उम्मीद है। और पढें: 7000mAh बैटरी, 80W फास्ट चार्जिंग और 50MP कैमरा वाले Realme P4 5G पर Offers की बरसात, सस्ते में घर लाने का सुनहरा मौका
मूवी देखने और गेम खेलने के लिए स्मार्टफोन में OLED स्क्रीन दी जा सकती है, जिसका साइज 6.67 इंच और रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। इसको IP65 की रेटिंग दी जाएगी। इसमें 5000mAh की बैटरी मिलने की संभावना है, जो 80W वायर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी।
इस अपकमिंग स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फंक्शन दिया जाएगा। इसमें डुअल सिम स्लॉट, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसी कनेक्टिविटी दी जाएगी। इसका वजन 185 ग्राम हो सकता है।
पिछली लीक्स और रिपोर्ट्स की मानें, तो रियलमी 15टी स्मार्टफोन को ग्रीन, क्लासी गोल्ड और इलेक्ट्रिक पर्पल कलर में उतारने के साथ दो स्टोरेज वेरिएंट 8+128GB व 8+256GB में उपलब्ध कराया जा सकता है। इनकी कीमतें क्रमश: 17,999 रुपये और 19,999 रुपये हो सकती है। इसके आने से OPPO, Vivo और Xiaomi जैसे ब्रांड के मोबाइल फोन्स को जोरदार टक्कर मिलेगी।