Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Nov 19, 2025, 01:00 PM (IST)
Realme 15 Lite 5G स्मार्टफोन Amazon पर लिस्ट हो गया है। इस लिस्टिंग के जरिए फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन सामने आ चुके हैं। फीचर्स की बात करें, तो रियलमी के फोन में 6.78 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावाा, फोन MediaTek Dimensity 8000 प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50M का कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन में 50MP का ही फ्रंट कैमरा मिलता है। फोन की बैटरी 5000mAh की है। आइए जानते हैं फोन की कीमत, उपलब्धता और फीचर्स से जुड़ी सभी डिटेल्स। और पढें: Room Heaters Under 1500 on Amazon: 1500 से कम के सस्ते हीटर, दिलाएंगे ठंड से राहत, देखें पूरी लिस्ट
Amazon पर Realme 15 Lite 5G फोन 20,999 रुपये की कीमत में लिस्ट है, जिसे अभी आप 17,999 रुपये में खरीद सकते हैं। यह दाम फोन के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट का है। कंपनी फोन में Glitz Gold कलर ऑप्शन लेकर आई है। इस फोन को अभी आप अमेजन से खरीद सकते हैं। और पढें: 48MP कैमरा, 128GB स्टोरेज और iOS 26 वाले iPhone 16 पर 4000 रुपये का Discount, Amazon की सुपर डील
-6.78 इंच HD+ डिस्प्ले
-MediaTek Dimensity 8000 प्रोसेसर
-8GB RAM + 128GB स्टोरेज
-Android 15
-50MP का प्राइमरी कैमरा
-50MP का फ्रंट कैमरा
-5000mAh बैटरी
अमेजन लिस्टिंग के जरिए फोन के कई फीचर्स कंफर्म हो चुके हैं। यह फोन 6.78 इंच HD+ डिस्प्ले के साथ आता है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz का होगा। इसके अलावा, फोन MediaTek Dimensity 8000 प्रोसेसर से लैस है। फोन में कंपनी ने 8GB RAM + 128GB स्टोरेज दी है। साथ ही फोन Android 15 के साथ आता है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस सेटअप में 50MP का प्राइमरी कैमरा 20X डिजिटल जूम के साथ आता है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 50MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 5000mAh की है। कनेक्टिविटी के लिए फोन 5G, Wi-Fi, Bluetooth, GPS, और USB Type-C port मिलता है।
ध्यान देने वाली बात यह है कि फिलहाल कंपनी ने इस संबंध में किसी प्रकार की आधिकारिक जानकारी रिवील नहीं की है। संभावना है कि अमेजन की यह लिस्टिंग कुछ समय बाद रिमूव की जा सकती है।